घर में फंदे से लटका मिला आंध्रप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एनटी रामाराव की बेटी ने का शव…

समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 1अगस्त। आंध्रप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और TDP संस्थापक एनटी रामाराव की बेटी उमा माहेश्वरी का शव उनके हैदराबाद स्थित घर में फंदे से लटका मिला। पुलिस ने खुदकुशी की आशंका जताई है। जानकारी के मुताबिक, ‘पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है। पुलिस ने CRPC की धारा 174 के तहत मामला दर्ज किया गया। हालांकि अब तक यह साफ नहीं है कि यह आत्महत्या है या नहीं? फिलहाल पुलिस जांच में जुट गई है।

उमा माहेश्वरी तेलुगु देशम पार्टी संस्थापक NTR के 12 बच्चों में सबसे छोटी थीं। वह अपने चार बहनों में भी सबसे छोटी थीं। जानकारी के मुताबिक उमा माहेश्वरी के भाई एन बालकृष्ण (टॉलीवुड अभिनेता और टीडीपी विधायक) के साथ-साथ विदेश मे रहने वाले परिवार के अन्य सदस्यों की इसकी सूचना दे दी गई है।

हैदराबाद के पुलिस आयुक्त सीवी आनंद ने कहा कि ऐसा मालूम होता है कि मौत की वजह खुदकुशी है। हालांकि मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। बता दें कि TDP संस्थापक एनटी रामाराव के 12 बच्चे थे। इनमें आठ बेटे और चार बेटियां शामिल हैं। उमा माहेश्वरी चार बेटियों में सबसे छोटी थीं। हाल ही में उमा माहेश्वरी की बेटी की शादी में परिवार के कई सदस्य शामिल हुए थे।

 

Comments are closed.