ऑफिस में फांसी पर लटका मिला कांग्रेस विधायक के खिलाफ FIR दर्ज कराने वाला गोदाम संचालक शव

समग्र समाचार सेवा
रतलाम, 7फरवरी। करीब तीन महीने पहले एक कांग्रेस विधायक मनोज चावला और कांग्रेस नेता योगेंद्र सिंह जादोन के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराने वाला मध्यप्रदेश विपणन संघ का 53 वर्षीय गोदाम संचालक भगतराम यदु मंगलवार सुबह प्रदेश के रतलाम जिले के आलोट स्थित अपने कार्यालय में फांसी पर लटका मिला.

बता दें कि विधायक पर आरोप है कि उन्होंने गोदाम कर्मचारियों से बहस के बाद किसानों से खाद ले जाने का कह दिया था. इसके बाद कई किसान खाद की बोरियां ले गए थे. बाद में स्टॉक मिलाने परबोरियां कम मिली, तो गोदाम संचालक यदु ने पुलिस थाने में विधायक व अन्य के खिलाफ खाद लूट की प्राथमिकी दर्ज कराई थी.

आलोट पुलिस ने मामला दर्ज करने के बाद कांग्रेस नेता जादोन को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था, जबकि आलोट विधायक चावला ने करीब दो महीने बाद जनवरी में इंदौर के विशेष न्यायालय में आत्समर्पण किया, जिसके बाद उन्हें भी जेल भेज दिया गया. ये दोनों नेता वर्तमान में जेल में ही हैं.

पुलिस सूत्रों ने बताया कि यदु सोमवार को ड्यूटी पर थे, लेकिन रात में घर नहीं पहुंचे तो मंगलवार सुबह उनकी पत्नी तलाश करते हुए उसके कार्यालय पहुंची. कार्यालय का दरवाजा अंदर से बंद मिलने पर खिड़की से अंदर झांका, तो वह फंदे पर लटका दिखा. इसकी सूचना तत्काल पुलिस को दी गई. पुलिस ने कार्यालय का दरवाजा खोलकर उसको फंदे से उतारा और सरकारी अस्पताल भिजवाया.

रतलाम जिले के पुलिस अधीक्षक अभिषेक तिवारी ने बताया कि यदु के फांसी पर लटके होने की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई थी. उन्होंने बताया कि यदु को तत्काल अस्पताल पहुंचाया, गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत लाया हुआ घोषित कर दिया. पुलिस को मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला.

पुलिस अधीक्षक तिवारी ने बताया कि मृतक के परिजनों और साथी कर्मचारियों से पूछताछ की जा रही है. उन्होंने कहा कि उसके फांसी पर लटकने का कारण पता नहीं चल पाया है. तिवारी ने बताया कि पुलिस मामले की विस्तृत जांच कर रही है और जल्द ही मामले का खुलासा कर दिया जाएगा.

गौरतलब है कि आलोट में 10 नवम्बर 2022 को सर्वर की समस्या होने से किसानों को यूरिया खाद नहीं मिल पाया था. कई किसानों के गोदाम पर कतार में खडे़ होने की जानकारी मिलने पर कांग्रेस विधायक मनोज चावला और कांग्रेस नेता योगेंद्र सिंह जादोन आदि गोदाम पहुंचे थे.

विधायक पर आरोप है कि उन्होंने गोदाम कर्मचारियों से बहस के बाद किसानों से खाद ले जाने का कह दिया था. इसके बाद कई किसान खाद की बोरियां ले गए थे. बाद में स्टॉक मिलाने पर 28 बोरियां कम मिली, तो गोदाम संचालक यदु ने आलोट पुलिस थाने में विधायक व अन्य के खिलाफ खाद लूट की प्राथमिकी दर्ज कराई थी.

आलोट पुलिस ने मामला दर्ज करने के बाद कांग्रेस नेता जादोन को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था, जबकि आलोट विधायक चावला ने करीब दो महीने बाद जनवरी में इंदौर के विशेष न्यायालय में आत्समर्पण किया, जिसके बाद उन्हें भी जेल भेज दिया गया. ये दोनों नेता वर्तमान में जेल में ही हैं

Comments are closed.