देश में बढ़ रहे कोरोना से मौत के आंकडे, पिछले 24 घंटे में मिलें कोरोना के 2,67,174 नए मामले तो 4525 लोगों की हुई मौत

समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 19मई। देश में कोरोना संक्रमण के नए मामलों में अब कमी देखने को तो मिल रही है लेकिन मौत के आंकड़े बढ़ते जा रहे है। शुरूआती दिनों में कोरोना से मौतो के आंकडें कम थे लेकिन अब यह भड़ते जा रहे है। बता दें कि एक दिन में कोरोना में मरने वालों की संख्या 4,525 हो गई है।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक बीते 24 घंटे में कोरोना से 2,67,174 नए मामले सामने आए हैं। वहीं एक्टिव मामलों की संख्या 21979703 पहुंची चुकी है।

वहीं देश में अबतक कोरोना से कुल 25495144 लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं। बीते कल कोरोना संक्रमण से 4,340 लोगों की मौत हो गई थी. मंगलवार के दिन कोरोना से देश में सबसे अधिक 4,525 लोगों की मौत हुई थी. यह अबतक कोरोना से एक दिन में मरे लोगों की सबसे अधिक संख्या है. हालांकि बीते 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के आंकड़ों में कमी आ गई है बावजूद इसके मरने वालों की संख्या में तेजी देखने को मिल रही है।

Comments are closed.