समग्र समाचार सेवा
भुवनेश्वर , 7 जून।ओडिशा में बालासोर जिले के बाहानगा में शुक्रवार को हुई रेल दुर्घटना में मृतकों की संख्या 288 हो गई है। ओडिशा के मुख्य सचिव प्रदीप कुमार जेना ने भुवनेश्वर में मीडियाकर्मियों को बताया कि शवों के सत्यापन के बाद ये आंकड़ा सामने आया है। जिलाधिकारी ने गंभीर रूप से घायल कुछ मरीजों की मौत की पुष्टि की है। इससे पहले, राज्य सरकार ने शवों की दोबारा गिनती की बात कहते हुए मृतकों की संख्या 288 से कम करते हुए 275 कर दी थी।
Comments are closed.