प्रकाश पर्व पर तीनों कृषि कानूनों को निरस्त करने का फैसला लिया, इससे बड़ा कुछ नहीं हो सकता- अमरिंदर सिंह

समग्र समाचार सेवा
चंड़ीगढ़, 19नवंबर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुपर्व के मौके पर तीनों कृषि कानूनों को वापस लेने का एलान किया है। यह घोषणा तब की गई, जब इन कानूनों के खिलाफ देश के किसानों का एक समूह पिछले एक साल से दिल्ली की अलग-अलग सीमा पर आंदोलन कर रहा है। मोदी सरकार के फैसले पर अब पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह का भी बयान आया है। पंजाब के पूर्व सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह ने मोदी सरकार के इस फैसले की तारीफ की।

अमरिंदर सिंह ने कहा कि ‘प्रकाश पर्व पर तीनों कृषि कानूनों को निरस्त करने का फैसला लिया गया और किसानों से माफी मांगी. इससे बड़ा कुछ नहीं हो सकता। मैं इसके लिए प्रधानमंत्री और गृह मंत्री का शुक्रगुजार हूं। इससे ज्यादा कोई कुछ नहीं कर सकता।
वहीं, अमरिंदर सिंह से जब यह पूछा गया कि कृषि कानूनों को वापस लिये जाने का फैसला लिया जा चुका है तो क्या अब वह बीजेपी के साथ गठबंधन करेंगे? जवाब में अमरिंदर सिंह ने कहा, ‘मैं तीन महीने से कह रहा था। मैंने कहा था कि किसानों का मुद्दा पहले आता है, उसके बाद ही हम आपके साथ सीट एडजस्टमेंट करेंगे।

Comments are closed.