समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली,16 नवम्बर। भारतीय रेलवे की महत्त्वाकांक्षी डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर (डीएफसी) परियोजना को ‘भारतीय रेलवे का गहना’ बताते हुए केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने इसे देश के आर्थिक विकास में एक क्रांतिकारी कदम करार दिया। इस परियोजना का उद्देश्य माल ढुलाई को तेज, सस्ता और अधिक कुशल बनाना है। मंत्री ने कहा कि डीएफसी के माध्यम से न केवल माल ढुलाई की लागत में कमी आई है, बल्कि उद्योगों और व्यापारियों को भी बड़ा फायदा हो रहा है।
Comments are closed.