दीपक यादव को डबुआ और आदेश यादव को नंगला से बनाया गया भाजपा युवा मोर्चा का मण्डल अध्यक्ष

समग्र समाचार सेवा
फरीदाबाद , 25 मार्च।
भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा की एक आवश्यक बैठक फरीदाबाद के सेक्टर-11 स्थित कार्यालय में आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष पंकज सिंगला ने की। इस बैठक में प्रदेश भाजपा अध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़, केन्द्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर व जिलाध्यक्ष गोपाल शर्मा की अनुमति के बाद मण्डल अध्यक्षों, उपाध्यक्षों व महामंत्रियों की घोषणा की गई।
जिसमें दीपक यादव को डबुआ और आदेश यादव को नंगला से भाजपा युवा मोर्चा का मण्डल अध्यक्ष बनाया गया।
दीपक यादव नगला मंडल के अध्यक्ष श्री कविंद्र चौधरी जी के भतीजे है। श्री कविंद्र चौधरी जी ने आभार व्यक्त करते हुए सोशल मीडिया पर लिखा कि भतीजे दीपक यादव को डबुआ मण्डल व छोटे भाई आदेश यादव को नंगला मण्डल भाजपा युवा मोर्चा अध्यक्ष बनाए जाने पर मैं भाजपा शीर्ष नेतृत्व एवं सांसद चौधरी श्री कृष्णपाल गुर्जर जी, जिला अध्यक्ष गोपाल शर्मा जी, जिलाध्यक्ष युवा मोर्चा पंकज सिंगला जी का तहे दिल से धन्यवाद करता हूं, एवं दीपक यादव जी व आदेश यादव जी को उनके उज्जवल भविष्य के लिए हार्दिक शुभकामनाएं देता हूं।

Comments are closed.