समग्र समाचार सेवा
मुरादाबाद, 18दिसंबर। विधानसभा चुनाव में कांग्रेस का टिकट मांगने वाले मुरादाबाद, बरेली सहित नौ जिलों के दावेदारों के दम की परख शुक्रवार को दिल्ली रोड स्थित सर्किट हाउस में कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी के पदाधिकारियों ने की। हरियाणा के सांसद और यूपी के प्रभारी दिपेंद्र सिंह हुड्डा ने दावेदारों से जीत का आधार सहित अन्य बिंदुओं पर जानकारी लेकर पार्टी के लिए किए गए कार्यों के बारे में पूछा।
हरियाणा के सांसद और यूपी के प्रभारी दिपेंद्र सिंह हुड्डा, सह प्रभारी राष्ट्रीय सचिव तौकीर आलम ने मुरादाबाद, बरेली, बदायूं, रामपुर, पीलीभीत, अमरोहा, बिजनौर, संभल, शाहजहांपुर जिले से विधानसभा चुनाव में कांग्रेस का टिकट मांगने वाले दावेदारों का साक्षात्कार लिया। सुबह से ही टिकट के दावेदार अपने अपने जिलों से सर्किट हाउस में पहुंच गए थे। जैसे ही दिपेंद्र सिंह हुड्डा पहुंचे इसके बाद साक्षात्कार का क्रम चला।
टिकट मांगने वालों में खुद जिला कांग्रेस कमेटियों के पदाधिकारी, पूर्व पदाधिकारी, कांग्रेस सेवादल के पदाधिकारी और पूर्व में विधानसभा का चुनाव लड़ चुके उम्मीदवार भी शामिल रहे। महिला दावेदारों की संख्या भी जुटी।
स्क्रीनिंग कमेटी ने मुरादाबाद, बरेली, बदायूं, रामपुर, पीलीभीत, अमरोहा, बिजनौर, संभल, शाहजहांपुर जिले के दावेदारों का साक्षात्कार लेकर जानकारी हासिल की है। इस दौरान मुरादाबाद जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष असलम खुर्शीद, प्रदेश महासचिव सचिन चौधरी आदि भी व्यवस्था बनाने में जुटे रहे।
Comments are closed.