रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह 21 अक्टूबर को शहीद पुलिसकर्मियों को करेंगे नमन, राष्ट्रीय पुलिस स्मारक पर होगा मुख्य समारोह

समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 19 अक्टूबर: देश भर में 21 अक्टूबर को मनाए जाने वाले पुलिस स्मृति दिवस के अवसर पर रक्षा मंत्री श्री राजनाथ सिंह राष्ट्रीय पुलिस स्मारक, चाणक्यपुरी, नई दिल्ली में शहीद पुलिसकर्मियों को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे। इस अवसर पर केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों (CAPFs) और दिल्ली पुलिस की संयुक्त परेड आयोजित की जाएगी, जिसमें पुलिस बलों के साहस और अनुशासन की झलक दिखाई देगी।

21 अक्टूबर 1959 को, लद्दाख के हॉट स्प्रिंग्स क्षेत्र में भारी हथियारों से लैस चीनी सैनिकों ने भारतीय गश्ती दल पर घात लगाकर हमला किया था। इस वीरतापूर्ण संघर्ष में दस भारतीय पुलिसकर्मी मातृभूमि की रक्षा करते हुए वीरगति को प्राप्त हुए थे। तभी से इस दिन को हर वर्ष ‘पुलिस स्मृति दिवस’ के रूप में मनाया जाता है।

प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने वर्ष 2018 में पुलिस स्मृति दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय पुलिस स्मारक (National Police Memorial) को राष्ट्र को समर्पित किया था। यह स्मारक न केवल पुलिस बलों के गौरवशाली इतिहास का प्रतीक है, बल्कि उनके अदम्य साहस और राष्ट्र सेवा की भावना का स्मरण भी कराता है।

राष्ट्रीय पुलिस स्मारक की केंद्रीय मूर्ति, 30 फीट ऊंची ग्रेनाइट की एक शिला, पुलिस बल की शक्ति, दृढ़ता और निःस्वार्थ सेवा का प्रतीक है। वहीं, ‘वॉल ऑफ वेलर’ (Wall of Valour) पर स्वतंत्रता के बाद से अब तक शहीद हुए सभी पुलिसकर्मियों के नाम अंकित हैं। यह दीवार राष्ट्र की सुरक्षा के लिए दिए गए सर्वोच्च बलिदान की अमर गवाही देती है।

स्मारक में स्थित पुलिस संग्रहालय देश में पुलिसिंग के विकास, इतिहास और आधुनिक चुनौतियों की एक जीवंत झलक प्रस्तुत करता है। यह स्थान आज न केवल पुलिस बलों के लिए तीर्थस्थल बन चुका है, बल्कि आम नागरिकों के लिए भी प्रेरणा का केंद्र है।

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह इस वर्ष के समारोह की अध्यक्षता करेंगे। उनके साथ गृह राज्य मंत्री, संसद सदस्य, पूर्व डीजी, सीएपीएफ और सीपीओ के प्रमुख तथा पुलिस पृष्ठभूमि वाले अधिकारी भी श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे। समारोह के अंत में रक्षा मंत्री हॉट स्प्रिंग्स के शहीदों को समर्पित वेदी पर पुष्पचक्र अर्पित करेंगे और सभा को संबोधित करेंगे।

यह कार्यक्रम दूरदर्शन पर सीधा प्रसारण किया जाएगा तथा पुलिस बलों की वेबसाइटों और आकाशवाणी के माध्यम से भी प्रसारित होगा।

स्मृति दिवस के बाद 22 से 30 अक्टूबर तक राष्ट्रीय पुलिस स्मारक में विभिन्न स्मारक आयोजन होंगे—जिनमें शहीदों के परिजनों की यात्रा, पुलिस बैंड प्रदर्शन, “रन फॉर मार्टियर्स”, मोटरसाइकिल रैली, रक्तदान शिविर, बच्चों के लिए निबंध और चित्रकला प्रतियोगिताएं शामिल हैं।

इन आयोजनों का उद्देश्य उन पुलिसकर्मियों के साहस और समर्पण को सम्मानित करना है जिन्होंने देश की रक्षा में अपने प्राण न्योछावर किए। पुलिस स्मृति दिवस हमें याद दिलाता है कि भारत की सुरक्षा व्यवस्था उन अनगिनत जवानों के कंधों पर टिकी है जो हर पल “कर्तव्य परायणता और बलिदान” की मिसाल पेश करते हैं।
21 अक्टूबर का दिन केवल एक तिथि नहीं, बल्कि भारतीय पुलिस के अदम्य साहस और देशप्रेम की अमर कहानी है। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह द्वारा राष्ट्रीय पुलिस स्मारक पर श्रद्धांजलि न केवल उन शहीदों के प्रति सम्मान है, बल्कि उन सभी सुरक्षा कर्मियों के प्रति आभार भी है जो देश की सेवा में सदैव तत्पर रहते हैं।

 

Comments are closed.