रक्षामंत्री राजनाथ सिंह हुए कोविड के शिकार, ट्वीट कर दी जानकारी

समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 10जनवरी। देश के रक्षामंत्री राजनाथ सिंह भी कोरोना संक्रमित हो गए हैं। वह कोरोना की चपेट में आ गए हैं। कोरोना संक्रमण की खबर उन्होंने खुद दी है। उन्होंने इसकी जानकारी ट्विटर पर साझा की है। राजनाथ सिंह ने अपने ट्विटर हैंडल पर ये जानकारी देते हुए लिखा कि मैंने कोरोना टेस्ट कराया था, जो पॉजिटिव आया है. हल्के लक्षण हैं. मैं होम क्वारंटाइन में हूं. मैं उन सभी लोगों से अपील करता हूं जो कुछ दिनों में मेरे संपर्क में आये. वह खुद को आइसोलेट कर लें और अपना टेस्ट कराएं।

रक्षामंत्री के अलावा इससे पहले कई बड़े राजनेता कोरोना संक्रमित हो चुके हैं।

Comments are closed.