रक्षामंत्री राजनाथ सिंह आज दस राज्‍यों और केन्‍द्रशासित प्रदेशों के लिए 90 महत्‍वपूर्ण आधारभूत परियोजनाओं का करेंगे उद्घाटन

समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 12 सिंतबर। रक्षामंत्री राजनाथ सिंह आज सीमा सड़क संगठन- बी आर ओ द्वारा विकसित 90 महत्‍वपूर्ण आधारभूत परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे। इन परियोजनाओं के निर्माण में 29 अरब 41 करोड़ रूपए की लागत आएगी। वे जम्‍मू डिविजन के सांबा जिले से इन परियोजनाओं का लोकार्पण और उद्घाटन करेंगे। रक्षा मंत्री सांबा जिले में विश्‍नाह-कोलपुर-फूलपुर मार्ग पर करीब 423 मीटर लंबे अत्‍याधुनिक देवक ब्रिज का उद्घाटन करेंगे। ये पुल रक्षा सेनाओं के लिए सामरिक दृष्टि से महत्वपूर्ण हैं। इससे सैनिकों को भारी उपकरणों और यंत्रीकृत वाहनों की सीमावर्ती क्षेत्रों में आवाजाही में सुविधा होगी और क्षेत्र के सामाजिक-आर्थिक विकास को बल मिलेगा। राजनाथ सिंह अन्‍य परियोजनाओं का उद्घाटन वर्चुअल रूप में करेंगे। इन परियोजनाओं में से 11 जम्‍मू कश्‍मीर में, 26 लद्दाख, 36 अरुणाचल प्रदेश, 5 मिजोरम और 3 हिमाचल प्रदेश में स्थि‍त हैं। इसके अलावा सिक्किम, उत्‍तराखंड और पश्चिम बंगाल में दो-दो तथा राजस्‍थान और अंडमान-निकोबार में एक-एक परियोजना शामिल हैं।

रक्षामंत्री तीन दिवसीय नॉर्थ टेक सिम्पोजियम – 2023 में भी हिस्‍सा लेंगे, जिसका सोमवार को उपराज्‍यपाल मनोज सिन्‍हा ने उद्घाटन किया था। इसका आयोजन आई आई टी जम्‍मू ने सोसायटी ऑफ इंडियन डिफेंस मेन्‍यूफेक्‍चरर्स – एस आई डी एम, के साथ संयुक्‍त रूप से जगती कैम्‍पस में किया है। दो दिन की जम्‍मू कश्‍मीर की यात्रा के दौरान रक्षा मंत्री सीमावर्ती क्षेत्रों में जाकर सुरक्षा स्थिति की समीक्षा भी करेंगे।

Comments are closed.