रक्षा मंत्रालय ने भारतीय नौसेना के लिये अगली पीढ़ी के 11 अपतटीय गश्ती पोतों और अगली पीढ़ी के छह प्रक्षेपास्त्र पोतों के अधिग्रहण के सम्बंध में भारतीय शिपयार्डों के साथ 19,600 करोड़ रुपये की संविदाओं पर हस्ताक्षर किये

समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 31मार्च। रक्षा मंत्री के कार्यालय ने एक ट्वीट के माध्यम से जानकारी दी है कि भारतीय नौसेना के लिये अगली पीढ़ी के 11 अपतटीय गश्ती पोतों और अगली पीढ़ी के छह प्रक्षेपास्त्र पोतों के अधिग्रहण के सम्बंध में रक्षा मंत्रालय ने 30 मार्च, 2023 को भारतीय शिपयार्डों के साथ 19,600 करोड़ रुपये की संविदाओं पर हस्ताक्षर किये हैं।

रक्षा मंत्री के कार्यालय के ट्वीट के जवाब में प्रधानमंत्री ने कहाः
“इससे भारतीय नौसेना को मजबूती और आत्मनिर्भता के हमारे लक्ष्य को गति मिलेगी।”

Comments are closed.