रक्षा मंत्रालय अपने विभागों के सामने आने वाली चुनौतियों पर चर्चा करने के लिए दो दिवसीय चिंतन शिविर का आयोजन करेगा

समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 18जून।रक्षा मंत्रालय बेहतर शासन और कामकाज के लिए नए विचारों को प्रस्तुत करने के उद्देश्य से अपने विभागों के सामने आने वाले विभिन्न मुद्दो और चुनौतियों पर चर्चा करने के लिए 19 जून और 20 जून 2023 को नई दिल्ली में चिंतन बैठक सत्रों ‘ चिंतन शिविर ‘  का आयोजन करेगा। रक्षा विभाग ( डीओडी ) , रक्षा उत्पादन विभाग ( डीडीपी ) , सैन्य मामलों का विभाग ( डीएमए ),  पूर्व सैनिक कल्याण विभाग  ( डीईएसडब्ल्यू ) ने कई विषय वस्तुओं की पहचान की है जिन पर इन विषयों के विख्यात विशेषज्ञ मंत्रालय के अधिकारियों के साथ अपने विचारों को साझा करेंगे।

रक्षा विभाग 

निम्नलिखित विषय पर विचार विमर्श करेगा :

– राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए व्यापक दृष्टिकोण

– साइबर सुरक्षा चुनौतियां

– राष्ट्रीय सूचना सुरक्षा नीति और दिशानिर्देश

– निष्पादन लेखापरीक्षा 

– सैनिक स्कूल शिक्षा प्रणाली

– रक्षा अधिग्रहण में क्षमता निर्माण

Comments are closed.