देहरादून स्मार्ट सिटी लिमिटेड को इंडिया स्मार्ट सिटी अवॉर्ड 2020 के अन्तर्गत 2 श्रेणियों में मिला अवॉर्ड
समग्र समाचार सेवा
देहरादून, 26जून। देहरादून स्मार्ट सिटी लिमिटेड को इंडिया स्मार्ट सिटी अवॉर्ड 2020 के अन्तर्गत 2 श्रेणियों में अवॉर्ड प्राप्त किया है। यह अवॉर्ड तीसरे चरण में चयनित सिटी में बेस्ट स्मार्ट सिटी अवॉर्ड व वॉटर प्रोजेक्ट अवॉर्ड के रूप में मिला है। आवास एवं शहरी मामलों के मंत्रालय भारत सरकार द्वारा पिछले वर्ष सभी 100 स्मार्ट शहरों के लिए इंडिया स्मार्ट सिटी अवॉर्ड 2020, हेतु आवेदन मांगे गये थे जिसमें देहरादून स्मार्ट सिटी द्वारा प्रतिभाग किया गया था।
दिनांक 25.06.2021 को भारत सरकार कि अमृत योजना, स्मार्ट सिटी मिशन एवं प्रधानमत्रीं आवास योजना के छटवीं सालगिरह पर आवास एवं शहरी मामलों के मंत्रालय द्वारा एक आनॅलाइन इवेन्ट का आयोजन किया गया। इस इवेन्ट में सभी 100 स्मार्ट शहरों ने प्रतिभाग किया।
इवेन्ट में जीते हुए शहरों को माननीय केन्द्रीय मंत्री हरदीप सिहं पुरी जी आवास एवं शहरी मामलों के मंत्रालय, दुर्गा शंकर मिश्र, सचिव, आवास एवं शहरी मामलों के मंत्रालय, कुणाल कुमार, जे.एस. एंड एमडी (स्मार्ट सिटी मिशन) द्वारा सम्मानित किया गया।
इस कार्यक्रम में इंडिया स्मार्ट सिटी अवॉर्ड कॉनटेस्ट 2020 का परिणाम घोषित किया गया जिसमे देहरादून स्मार्ट सिटी लिमिटेड को तीसरे चरण में बेस्ट स्मार्ट सिटी का अवॉर्ड एवं वॉटर प्रोजेक्ट अवॉर्ड दिया गया।
देहरादून स्मार्ट सिटी लिमिटेड को स्मार्ट सिटी मिशन के अन्तर्गत तीसरे चरण में चयनित किया गया था। इस तीसरे चरण में जितने शहर चयनित हुए थे उनमें से देहरादून स्मार्ट सिटी को बेस्ट स्मार्ट सिटी का अवॉर्ड से नवाजा गया । बेस्ट स्मार्ट सिटी अवॉर्ड इस मापदण्ड पर आधारित था कि सभी स्मार्ट सिटी , अपनी सभी परियोजनाओं पर किस प्रकार कार्य कर रही है। इसके अंतर्गत देहरादून स्मार्ट सिटी को परियोजनाओं पर सबसे तेज़ी से कार्य कार्य करने हेतु बेस्ट स्मार्ट सिटी चुना गया।
देहरादून स्मार्ट सिटी लिमिटेड को यह अवॉर्ड पानी की उपलब्धता के क्षेत्र में कार्य करने के लिए दिया गया।
देहरादून स्मार्ट सिटी लिमिटेड के अन्तर्गत पेयजल की उपलब्धता एवं घरों तक साफ पेयजल मुहैया कराने के लिए कार्य किया जा रहा है। इसके तहत देहरादून स्मार्ट सिटी लिमिटेड द्वारा पेयजल सम्बन्धित परियोजनाओं मे पेयजल स्काडा परियोजना, पेयजल संवर्धन परियोजना, वॉटर ए0टी0एम0 परियोजना, स्र्माट वाटर मीटर परियोजना आदि परियोजनाओं पर कार्य किया जा रहा है।
देहरादून स्मार्ट सिटी लिमिटेड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ आशीष कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि इस प्रकार के पुरूस्कार प्राप्त होने से हमारी टीम का उत्साहवर्धन होता है तथा टीम को परियोजना में और अधिक सुदृढ़ता से कार्य करने की प्रेरणा मिलती है।उन्होंने कहा कि हमारा यह पूर्ण प्रयास रहेगा कि देहरादून स्मार्ट सिटी लिमिटेड स्मार्ट सिटी मिशन में प्रत्येक स्तर पर शीर्ष पर रहें।
Comments are closed.