कोविड-19 के दौरान ई-हेल्थ प्रोजेक्ट के अन्तर्गत देहरादून स्मार्ट सिटी लिमिटेड ने जीता स्मार्ट सिटी इंडिया अवार्ड

अजय रमोला

समग्र समाचार सेवा

देहरादून, 26 मार्च।
कोविड-19 के दौरान ई-हेल्थ प्रोजेक्ट के अन्तर्गत किये गये कार्यो के लिए देहरादून स्मार्ट सिटी लिमिटेड ने जीता स्मार्ट सिटी इंडिया अवार्ड 2021 का माईग्रेन्ट-ट्रेकिंग एण्ड हेल्थ मॉनिटरिंग सिस्टम फॉर कोविड-19 अवार्ड।
दिनांक 26 मार्च 2021 को दिल्ली में आवास एवं शहरी विकास मंत्रालय द्वारा प्रगति मैदान में 6 एक्सपों का स्मार्ट सिटी इंडिया अवार्ड 2021 का आयोजन किया गया। यह अवार्ड सभी 100 स्मार्ट शहरों के साथ आयोजित किया जाता है। इसके अन्तर्गत बेहतर कार्य करने वाले स्मार्ट शहरों को अवार्ड दिया जाता है।
देहरादून स्मार्ट सिटी लिमिटेड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ आशीष कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि देहरादून स्मार्ट सिटी लिमिटेड ने यह अवार्ड कोरोना महामारी के दौरान किये गये अपने बहतरीन कार्यो के लिए जीता है । उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी के दौरान हमारा यह प्रयास था कि कैसे हर व्यक्ति तक सुविधाओं को आसानी से पहुँचाया जा सके साथ ही राज्य एवं राज्य के बाहर के प्रवासीयों की हर सम्भव मदद कि जा सके।
देहरादून स्मार्ट सिटी को निम्न कार्यो के लिए दिया गया
अवार्ड:-
दून एकीकृत कमान एण्ड कन्ट्रोल सेन्टर covid-19 केंद्र: जिला प्रशासन ने दून एकीकृत कमान एण्ड कन्ट्रोल सेन्टर में राज्य स्तरीय कोविड -19 निगरानी केंद्र स्थापित किया, जहां नोडल अधिकारियों की देखरेख में विभिन्न विभागों से पच्चीस ऑपरेटरों को प्रतिनियुक्त किया गया था।
जहां निम्नलिखित प्रयोग लगातार काम कर रहे थेः

प्रवासी आवेदन – फंसे हुए प्रवासियों की सुविधा के लिए
जीआईएस
ट्रैकर- संपर्क अनुरेखण के लिए
सीसीटीवी निगरानी के माध्यम से निगरानी केंद्र
राज्य स्तर ई-पास की स्थिति

कोविड -19 से संबंधित प्रश्तन
लॉक डाउन पीरियड के दौरान ट्रेन बस मूवमेंट एक्शन प्लान
जीआईएस
ट्रैकरः देहरादून स्मार्ट सिटी लिमिटेड के अन्तर्गत एप्प, विकसित किया गया । एप्प के माध्यम से जिला प्रषासन देहरादून कोविड़ -19 हेल्थ मॉनटेरिंग सिस्टम द्वारा एक ही प्टेलफॉर्म मे मिल सकी कोरोना से जुडी जानकारी तथा विकसित कि गई मोबाइल एप, द्वारा मरीजों व क्वारेन्टाइन किए गए लोगों की निगरानी करने में भी मदद मिल सकी। इस एप, के माध्यम से सम्पूर्ण जिले मे कोरोना से जुडी समस्त जानकारी एक ही प्लेटफार्म मे मिल सकी जो कि कोरोना महामारी कि रोकथाम व बचाव कार्यों मे कारगर एवं महत्वपूर्ण साबित हुयी।

हेल्पलाइनः पूरे राज्य में सभी व्यक्तियों के आपातकालीन कॉल को संबोधित करने के लिए एक 24 7 समर्पित हेल्पलाइन की स्थापना की गई थी। मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) से संबंधित सभी कॉल नियमित रूप से निगरानी टीम द्वारा संबोधित किए जा रहे थे और मौके पर ही निपटाए जा रहे थे।

जीआईएस ट्रैकरः इस एप्लिकेशन का उपयोग अन्य राज्य या विदेश से उत्तराखंड में यात्रा करने वाले प्रत्येक प्रवासियों के सटीक स्थान को ट्रैक करने के लिए किया गया था।
दून एकीकृत कमान एण्ड कन्ट्रोल सेन्टर फील्ड सर्विलांस और पुलिस स्टेशनों की मदद से, कोविड -19 महामारी नियमों के उल्लंघन की किसी भी गतिविधि के दौरान हर व्यक्ति की निगरानी और सूचना कन्ट्रोल रूम को दी जा रही थी।

हेल्थकेयर इन्फ्रास्ट्रक्चरः विभिन्न स्थानों पर क्वारंटीन केंद्र स्थापित किए गए जहां रेड जोन या पॉजिटिव केस के लोगों को अलग रखा गया इसी के साथ ही अस्पतालों में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस कैमरा स्थापित किये गये तथा सभी मरीजों की निगरानी की गयी। इसके अतिरिक्त देहरादून स्मार्ट सिटी लिमिटेड के वी0एम0डी0 बोर्ड के द्वारा कोरोना वाइरस के रोकथाम के प्रति जागरूकता मैसेज डिसप्ले किये गये।

दून हैप्पी मील’’:- देहरादून स्मार्ट सिटी लिमिटेड द्वारा भारत सरकार एवं राज्य सरकार द्वारा सर्वप्रथम लॉकडाउन के प्रारंभिक दौर में जब कामगारों के समक्ष भोजन का संकट उत्पन्न हुआ तो स्मार्ट सिटी ने अपने हैप्पी मील जैसे कार्यक्रम द्वारा देहरादून जिला प्रषासन के साथ समन्यवय स्थापित करते हुए जरूरतमंदों तक खाना पहुचाने का कार्य प्रारंभ किया गया जिस हेतु एक एप्प ‘‘दून हैप्पी मील’’ विकसित किया गया। सेवा को निम्नलिखित विकल्पों के साथ लॉन्च किया गया था
पका हुआ भोजन
अन्नपूर्णा किट
सैनिटाइजर किट
मास्क

Comments are closed.