राज्यपाल अनुसुईया उइके से मणिपुर ट्रायबल फोरम नई दिल्ली के कन्वेनर वुमकसुआन नौलक के प्रतिनिधि मंडल ने की मुलाकात
समग्र समाचार सेवा
इम्फाल , 18जुलाई। आज मणिपुर भवन नई दिल्ली में माननीय अनुसुईया उइके राज्यपाल से मणिपुर ट्रायबल फोरम नई दिल्ली के कन्वेनर वुमकसुआन नौलक के साथ अन्य 9 सदस्यों ने मुलाकात की। प्रतिनिधि मंडल ने राज्यपाल को मणिपुर की स्थिति से अवगत कराते हुए अशांति, हिसां की स्थिति में भविष्य की चिंताओं से अवगत कराते हुए अनुरोध किया कि आप प्रदेश में शांति एवं सदभाव स्थापना के लिये जरूरी प्रयास करिए। अशांति की वजह से बच्चों की शिक्षा, व्लोगों का यवसाय, किसानों की कृषि कार्य के साथ आवश्यक कार्य भी प्रभावित हो रहे है।
हालांकि आपके द्वारा किये जा रहे प्रयास बहुत ही सराहनीय और प्रदेश के लोगों के हित में हैं, अहम आपके द्वारा किये जा रहे प्रयासों के लिये आपका आभार एवं धन्यवाद ज्ञापित करते हैं। राज्यपाल ने उनसे कहा कि आप भी अपने लोगों, सामाजिक संगठनों के माध्यम से सभी को समझाईश दें कि वे हिसां को छोडें और अफवाहों पर ध्यान न दें। आपकी जो भी समस्याएं एवं मांग हैं उनपर शांति स्थापित होने पर बैठकर वार्ता के मंच के माध्यम से समाधान किया जा सकता है। हिंसा के मार्ग पर चलकर और बदले के भाव को रखकर किसी भी समस्याओं का समाधान नहीं किया जा सकता है। मेरी आपसे अपील है कि आप भी सकारात्मक दृष्टिकोण से विचार कर शांति स्थापित कर प्रदेश के हित में कार्य करें।
Comments are closed.