समग्र समाचार सेवा
भोपाल, 15 अक्टूबर। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान मध्यप्रदेश शासन से मध्यप्रदेश न्यायाधीश संघ के पदाधिकारियों का प्रतिनिधिमंडल दिनांक 14 अक्टूबर को मुलाकात की।
मध्यप्रदेश न्यायाधीश संघ के पदाधिकारीगण माननीय प्रमुख सचिव विधि एवं विधायी श्री बी. के. द्विवेदी के साथ माननीय मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से मिले।
प्रतिनिधिमंडल में मध्यप्रदेश न्यायाधीश संघ के अध्यक्ष सुबोध कुमार जैन प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश इंदौर, सचिव डॉ. धर्मेन्द्र टाडा जिला न्यायाधीश भोपाल, कार्यकारिणी सदस्य श्री गंगाचरण दुबे जिला न्यायाधीश इंदौर एवं श्रीमती यतेश सिसौदिया जिला न्यायाधीश भोपाल शामिल थे।
मध्यप्रदेश न्यायाधीश संघ द्वारा माननीय मुख्यमंत्री महोदय से राज्य के न्यायिक अधिकारियों को द्वितीय राष्ट्रीय न्यायिक वेतन आयोग द्वारा की गई अनुशंसा के आलोक में वेतन पुनरीक्षण एवं अन्य सुविधाएं माननीय सर्वोच्च न्यायालय द्वारा दिये गये आदेश के परिप्रेक्ष्य में दिये जाने का अनुरोध किया गया ।
न्यायाधीश संघ द्वारा न्यायिक पदाधिकारियों के पुनरीक्षण वेतन के अनुरोध के साथ साथ न्यायाधीशों की सुरक्षा, आवास एवं न्यायाधीशों के कल्याण के अन्य महत्वपूर्ण बिन्दुओं पर चर्चा की गई। माननीय मुख्यमंत्री महोदय द्वारा न्यायाधीशों के वेतन पुनरीक्षण तथा अन्य मांगों के संबंध में मध्यप्रदेश सरकार द्वारा शीघ्र विचार कर निराकरण करने एवं लाभ दिये जाने का आश्वासन प्रदान किया गया।
संघ की ओर से अध्यक्ष श्री सुबोध कुमार जैन ने माननीय मुख्यमंत्री जी का आभार व्यक्त किया।
Comments are closed.