राज्यपाल उइके से सिंधी समाज के प्रतिनिधिमण्डल ने की मुलाकात

समग्र समाचार सेवा
रायपुर, 28मई। आज यहां राजभवन में राज्यपाल सुश्री अनुसुईया उइके से डॉ. सपना कुकरेजा के नेतृत्व में सिंधी समाज के प्रतिनिधिमण्डल ने मुलाकात की।

इस अवसर पर डॉ. कुकरेजा ने सिंधी समाज की गतिविधियों के संबंध में राज्यपाल सुश्री उइके को अवगत कराया। प्रतिनिधिमण्डल ने भगवान झूलेलाल के जन्मोत्सव ‘चेटीचंड पर्व’ के अवसर पर, इस दिन को राष्ट्रीय अवकाश घोषित करने के संबंध में ज्ञापन सौंपा। साथ ही समाज की समस्याओं के संबंध में बताते हुए विभिन्न विषयों पर चर्चा की।

इस अवसर पर श्री दर्शन कुकरेजा, श्री महेश रोहरा, श्री मुरली गुरदासानी, श्री गंगा राम, श्री अमित केवलानी, श्री अश्विनी वटवानी, श्री दीपक भटेजा, श्री अर्जुन दास, श्री सूरज जेठानी, श्री अश्विनी कुमार मिश्रा, सुश्री दिव्या अडवानी, श्री विजय देसुजा उपस्थित थे।

Comments are closed.