समग्र समाचार सेवा
रायपूर, 29जनवरी।
राज्यपाल सुश्री अनुसुईया उइके से राजभवन में युवा विकास केन्द्र त्रिपुरा के अध्यक्ष श्री देबाशीष मजुमदार के नेतृत्व में प्रतिनिधिमण्डल ने सौजन्य मुलाकात की। प्रतिनिधिमण्डल द्वारा त्रिपुरा से मिट्टी और पौधा लाया गया था, जिसे राज्यपाल ने राजभवन में रोपण किया। राज्यपाल ने कहा कि आप लोगों द्वारा जो समाज को जागरूक करने का प्रयास किया जा रहा है, वह सराहनीय है। रक्तदान आवश्यक है, इससे किसी की जान बचाई जा सकती है। हम सभी को रक्तदान अवश्य करना चाहिए। प्रतिनिधिमण्ल ने बताया कि संस्था द्वारा सद्भावना यात्रा-2021 निकाला जा रहा है, जिसके माध्यम से आदिवासी महिलाओं को जागरूक करने का प्रयास किया जा रहा है।
Comments are closed.