दिल्ली भाजपा झुग्गी बस्ती वासियों की सेवा में समर्पित: विष्णु मित्तल

समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली,28 अक्टूबर।दीपावली के मौक़े पर आनंद विहार सेवा बस्ती को सौर ऊर्जा लाइट का तोहफ़ा भाजपा दिल्ली प्रदेश के महामंत्री विष्णु मित्तल की तरफ़ से दिया गया है। आओ साथ चलें संस्था एवं मैक्स वोल्ट एनर्जी द्वारा आयोजित कार्यक्रम में तकरीबन सौ से अधिक महिला बहनों को सोलर लाइट वितरित की गई। इस मौके पर बहनों को संबोधित करते हुए विष्णु मित्तल ने कहा कि सेवा बस्तियाँ रोशनी से गुलज़ार हों, यह हम सभी के लिए ख़ुशी की बात है। उन्होंने कहा कि केजरीवाल सरकार ने फ्री बिजली के नाम पर सबसे बड़ा धोखा झुग्गी वालों के साथ ही किया है। झुग्गी के लोगों को कई हज़ार के बिजली के बिल देने पड़ते हैं। समय पर न देने पर लोगों पर पेनल्टी लगाई जा रही है। ऐसे में सौर ऊर्जा लाइट न केवल घरों को रोशन करेगी बल्कि उनका खर्च घटाएगी।
इस मौके पर विष्णु मित्तल के साथ मैक्स वोल्ट एनर्जी के सह संस्थापक विकास गुप्ता के अलावा आनंद विहार की पार्षद मोनिका पंत, मंडल अध्यक्ष हितेश आर्या सहित तमाम पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Comments are closed.