दिल्ली कांग्रेस को बड़ा झटका: मतीन अहमद ने आम आदमी पार्टी जॉइन की, चुनावी समीकरणों में हलचल

समग्र समाचार सेवा

दिल्ली, 10 नवंबर: दिल्ली में कांग्रेस पार्टी को एक बड़ा झटका लगा है। आगामी विधानसभा चुनाव से पहले, पार्टी के बड़े नेता और पांच बार के विधायक मतीन अहमद ने आम आदमी पार्टी (AAP) का दामन थाम लिया है। मतीन अहमद ने शुक्रवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री और AAP संयोजक अरविंद केजरीवाल की मौजूदगी में पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। इस मौके पर अरविंद केजरीवाल ने कहा, “आज चौधरी साहब सही पार्टी में आ गए हैं, देर से आए, लेकिन दुरुस्त आए।”

केजरीवाल ने मतीन अहमद को दिल्ली की राजनीति में एक बड़ा चेहरा बताते हुए कहा कि उनके द्वारा किए गए काम ही आम आदमी पार्टी की पहचान हैं। वह हमेशा जनता के बीच रहते हैं, उनके सुख-दुख में शामिल रहते हैं, और जनता की सेवा करते हैं, यही कारण है कि उनका इलाके में एक मजबूत नाम है।

मतीन अहमद का परिवार दिल्ली के सीलमपुर इलाके में रहता है, और इस इलाके में उनका अच्छा खासा प्रभाव है। मतीन अहमद के बेटे चौधरी जुबैर अहमद और पत्नी शगुफ्ता चौधरी जुबैर ने 29 अक्टूबर को कांग्रेस छोड़कर AAP जॉइन की थी। शगुफ्ता चौधरी जुबैर कांग्रेस के टिकट पर पार्षद हैं।

मतीन अहमद वर्ष 1993 से 2015 तक लगातार सीलमपुर से विधायक रहे। अब संभावना जताई जा रही है कि आगामी विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी मतीन के बेटे जुबैर अहमद को चुनावी मैदान में उतारेगी। 2015 और 2020 के विधानसभा चुनावों में यहां से AAP के उम्मीदवार मोहम्मद इशराक और अब्दुल रहमान विजयी हुए थे।

यह घटनाक्रम दिल्ली की राजनीति में नया मोड़ ला सकता है, खासकर सीलमपुर जैसे महत्वपूर्ण क्षेत्र में, जहां AAP अब मतीन अहमद और उनके परिवार का समर्थन प्राप्त करने में सफल रही है।

 

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.