ऐतिहासिक होगा किसान कांग्रेस का दिल्ली प्रदर्शन : जगजीत शर्मा

फ़रीदाबाद-पलवल से सैंकड़ों किसान होंगे शामिल

समग्र समाचार सेवा
फ़रीदाबाद, 5दिसंबर। आगामी 9 दिसंबर को दिल्ली के जंतर-मंतर पर किसान कांग्रेस का आक्रोश प्रदर्शन ऐतिहासिक होगा । इस प्रदर्शन में हज़ारों की संख्या में किसान एकत्रित होकर सरकार की किसान विरोधी नीतियों का पुरज़ोर विरोध दर्ज करायेंगे।

जगजीत शर्मा ने बताया, कि किसान कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री सुखपाल सिंह खेरा के आह्वान पर कई राज्यों से भारी संख्या में किसान दिल्ली जंतर-मंतर पहुँचेंगे । फ़रीदाबाद – पलवल से भी सैंकड़ों किसान प्रदर्शन में शामिल होकर सरकार के ख़िलाफ़ न्याय की इस लड़ाई के साक्षी बनेंगे। जगजीत शर्मा ने केंद्र सरकार पर आरोप लगाया कि सरकार ने किसानों के साथ धोखा किया है। सरकार ने वायदा किया था कि एमएसपी गारंटी पर कमेटी बनेगी लेकिन आज तक भी सरकार की तरफ़ से कोई पहल नहीं हुई है ।

कांग्रेस नेता जगजीत शर्मा के अनुसार केंद्र सरकार अपने हर मोर्चे पर विफल साबित हुई है । सरकार ने न केवल अन्नदाता को धोखे में रखा बल्कि आम जनमानस का निवाला भी छीनने का काम किया है । आज छोटा व्यापारी अपने व्यापार को बचाने के लिये जद्दोजहद कर रहा है क्यूँकि केंद्र सरकार की ग़लत नीतियों की वजह से छोटा दुकानदार बर्बादी के कगार पर खड़ा हुआ है। कांग्रेस नेता जगजीत शर्मा ने सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि काबिल युवा नौकरी के लिए दर-दर की ठोकर खा रहा है । बेरोज़गारी का आलम ये है कि बीए पढ़े लिखे युवा चपरासी की नौकरी के लिए भी आवेदन कर रहे हैं।

महंगाई ने आम आदमी की कमर तोड़ कर रख दी है । लेकिन सरकार केवल अपने चंद पूँजीपति मित्रों को लाभ दे रही है । श्री शर्मा के अनुसार देश की जनता अब इस सरकार से छुटकारा पाना चाहती है ।

Comments are closed.