समग्र समाचार सेवा
जम्मू, 26अक्टूबर। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मंगलवार को जम्मू-कश्मीर में उन 40 सीआरपीएफ (CRPF) जवानों को श्रद्धांजली दी, जो साल 2019 में पुलवामा में हुए एक आतंकी हमले में शहीद हो गए थे। गौरतलब है कि अमित शाह कश्मीर दौरे पर हैं और सोमवार को उन्होंने एक सभा के दौरान सामने से बुलेट प्रूफ शील्ड हटाकर संबोधन किया और कहा कि वह पाकिस्तान से बात करने की बजाय जम्मू-कश्मीर के लोगों से मन की बात करना पसंद करेंगे।
श्रीनगर में अपने 38 मिनट लंबे भाषण की शुरुआत करने से पहले अमित शाह ने मंच पर लगे बुलेट प्रूफ शील्ड को हटवा दिया। इस दौरान उन्होंने लोगों से कहा कि वह उनके साथ “मन की बात” करना पसंद करते हैं। श्रीनगर के आयोजित हुए इस कार्यक्रम के बाद अमित शाह और उपराज्यपाल मनोज सिन्हा पुलवामा जिले के लेथपोरा में CRPF के जवानों के बीच पहुंचे और वहां उनके साथ भोजन किया।
गृह मंत्री अमित शाह ने शेर ए कश्मीर इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर (SKICC) में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि अनुच्छेद 370 को निरस्त करने की एकमात्र मंशा कश्मीर-जम्मू को विकास के रास्ते पर लाने की थी। लोगों को 2024 तक हमारे प्रयासों का फल दिखने लगेगा।
मंगलवार सुबह उन्होंने पुलवामा आतंकी हमले में शहीद हुए 40 सैनिकों को श्रद्धांजली अर्पित की।
J&K | Union Minister Amit Shah pays tribute to 40 CRPF jawans who were killed in 2019 Pulwama terror attack pic.twitter.com/YCrsu60ELD
— ANI (@ANI) October 26, 2021
Comments are closed.