दिल्ली सरकार ने सात IPS/DANIPS अधिकारियों में किया फेरबदल, यहां देखे लिस्ट

समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 24 मार्च। दिल्ली के उपराज्यपाल (एलजी) अनिल बैजल ने 22 मार्च को सात पुलिस अधिकारियों का तबादला करके दिल्ली पुलिस में मामूली फेरबदल को मंजूरी दी।

अधिकारियों के नाम और उनकी संबंधित पोस्टिंग हैं-

गौरव शर्मा (आईपीएस: 2009: एजीएमयूटी): डीसीपी, पहली बटालियन, डीएपी, चौथी बटालियन, डीएपी के अतिरिक्त प्रभार के साथ।

मनोज सी (आईपीएस: 2011: एजीएमयूटी): डीसीपी, दक्षिण-पश्चिम जिला।

हरीश एच पी (डेनिप्स: 2003): अतिरिक्त। डीसीपी-I, बाहरी जिला।

सुश्री दिव्या डी (आईपीएस: 2017: एजीएमयूटी): अतिरिक्त डीसीपी-द्वितीय, पश्चिमी दिल्ली।

अक्षत कौशल (आईपीएस: 2018: एजीएमयूटी): अतिरिक्त डीसीपी-द्वितीय, मध्य दिल्ली।

अचिन गर्ग (आईपीएस: 2018: एजीएमयूटी): अतिरिक्त डीसीपी-द्वितीय, पूर्वी दिल्ली।

मयंक बंसल (डेनिप्स: 2012): अतिरिक्त डीसीपी-द्वितीय, उत्तर-पश्चिम दिल्ली।

Comments are closed.