दिल्‍ली के सरकारी स्‍कूलों में हफ्ते में हो रही केवल 3 दिन पढ़ाई, HC ने केजरीवाल सरकार को भेजा नोटिस

समग्र समाचार सेवा
नई दिल्‍ली, 17 सितंबर।दिल्‍ली शिक्षा मॉडल को सबसे बेहतर बताने वाली दिल्‍ली सरकार के स्‍कूलों को लेकर हाईकोर्ट ने नोटिस भेजा है. उत्तर पूर्वी दिल्ली के कुछ सरकारी स्कूलों में रोजाना पर्याप्‍त घंटों तक बच्‍चों की पढ़ाई न होने को लेकर हाल ही में हाईकोर्ट में एक याचिका दायर की गई थी. जिसके बाद अब दिल्‍ली की अरविंद केजरीवाल सरकार को नोटिस भेजकर जवाब मांगा गया है.

दिल्‍ली की सोशल ज्‍यूरिस्‍ट संस्‍था की ओर से दायर की गई याचिका में बताया गया कि उत्‍तर पूर्वी दिल्‍ली के खजूरी, सभापुर, सोनिया विहार, करावल नगर आदि कुछ जगहों पर चल रहे स्‍कूलों में रोजाना दो घंटे या हफ्ते में तीन ही दिन पढ़ाई कराई जा रही है. याचिका में आगे कहा गया कि रोजाना कम घंटों तक कराई जा रही पढ़ाई के चलते इन स्कूली बच्चों के शिक्षा के अधिकार का हनन हो रहा है.

सोशल ज्‍यूरिस्‍ट संस्‍था की ओर से याचिका दायर करने वाले एडवोकेट अशोक अग्रवाल की ओर से बताया गया कि इन सरकारी स्‍कूलों में बच्‍चों की पढ़ाई क्‍यों बाधित हो रही है और इन स्‍कूलों में सिर्फ दो से तीन घंटे ही रोजाना क्‍यों पढ़ाई हो रही है इसका कारण भी मालूम नहीं है. हालांकि इसके चलते हजारों बच्‍चों की पढ़ाई का नुकसान हो रहा है. इसे लेकर ऑल इंडिया पेरेंट्स एसोसिएशन की ओर से दिल्‍ली के मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उपराज्‍यपाल को भी पत्र भेजकर शिकायत की जा चुकी है. हालांकि इस संबंध में कोई सुनवाई नहीं हुई।।

Comments are closed.