वायु प्रदूषण से रोकथाम के लिए दिल्ली सरकार का अहम कदम, 10 साल पुरानी गाड़ी इलेक्ट्रिक वाहन में बदलने का प्रस्ताव
समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 20नवंबर। दिल्ली की अरविंद केजरीवाल सरकार ने दिल्लीवासियों के लिए बड़ी खुशखबरी दी है। सरकार ने कहा है कि अगर आपकी पुरानी पेट्रोल और डीजल की चार पहिया गाड़ियां अब 10 साल पुरानी हो गई हैं तो उनको इलेक्ट्रिक व्हीकल में कन्वर्ट कराया जा सकेगा। इस दिशा में आम आदमी पार्टी की सरकार ने पुरानी गाड़ियों में इलेक्ट्रिक रिट्रो फिटमेंट किट के निर्माताओं और आपूर्तिकर्ताओं को सूचीबद्ध करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है. सरकार के इस फैसले से दिल्ली के हजारों लोग अपनी पुरानी गाड़ियों को इलेक्ट्रिक वाहन में तब्दील करा सकेंगे। दिल्ली परिवहन विभाग ने इस बारे में एक पब्लिक नोटिस भी जारी किया है।
बता दें कि दिल्ली में प्रदूषण एक बड़ी और गंभीर समस्या बन गई है, जिसे लेकर लोगों की परेशानी बढ़ गई है तो वहीं सरकारें भी इस समस्या को लेकर गंभीर हैं। प्रदूषण की वजह से 10 साल पुरानी डीजल गाड़ियों के परिचालन पर रोक लगा दी गई है। अगर 10 साल पुरानी गाड़ियों की स्थिति अगर ठीक है तो उसे सड़क पर उतारने के लिए सरकार ने ये बीच का रास्ता निकाला है।
आंकड़ों की बात करें तो दिल्ली में पेट्रोल-डीजल पर संचालित 10 साल पुरानी गाड़ियों की संख्या लाखों में है। लिहाजा, सरकार के इस फैसले से हजारों लोगों को राहत मिल सकती है।
Comments are closed.