दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सतेंद्र जैन के पिता का निधन, कोरोना संक्रमण के थे शिकार

समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 2मई। देश की राजधानी दिल्ली से एक दुखद खबर सामने आई है। दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सतेंद्र जैन के पिता की कोरोना के कारण निधन हो गया है। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है और सतेंद्र जैन के पिता के निधन पर दुख जताया है।
सीएम अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट किया, “हमारे स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कोरोना वायरस से संक्रमित अपने पिता को खो दिया है. बेहद दुखद. दिल्ली के लोगों के लिए सत्येंद्र खुद दिन रात कड़ी मेहनत कर रहे हैं. उनके परिवार के प्रति मेरी संवेदना, भगवान उनकी आत्मा को शांति दे।”

Comments are closed.