ऑक्सीजन की कमी पर दिल्ली हाईकोर्ट ने केजरीवाल को फटकार, कहा- आपका सिस्टम फेल है, किसी काम का नहीं है, उसे सुधारिए
समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 27अप्रैल। दिल्ली में बढ़ते हुए कोरोना के केसों के चलते ऑक्सीजन संकट खत्म होने का नाम नहीं ले रहे हैं। इस मुद्दे को लेकर दिल्ली हाई कोर्ट ने मंगलवार को काफी सख्त रुख अपनाया। दिल्ली हाई कोर्ट ने दिल्ली सरकार को फटकार लगाई। दिल्ली हाई कोर्ट ने कहा कि कहा आपका सिस्टम पूरी तरह फेल है, आप पर से हमारा विश्वास उठ चुका है आप किसी काम के नहीं है,… आप सिस्टम ठीक कीजिए। अगर आप नहीं संभाल सकते तो हमें बताइए, तब हम केंद्र से सम्भालने के लिए कहेंगे ।
दिल्ली हाई कोर्ट ने दिल्ली सरकार को अवमानना का नोटिस जारी करते हुए कहा कि अनुचित मत बनो। आप अपने कार्यालय में बैठे (ऐसे निर्देश) कर इस युद्ध को नहीं जीत सकते, आप केवल अपनी समस्याओं को कम कर रहे हैं”। “आप एक अलग दुनिया में रह रहे हैं। अस्पताल इससे कैसे निपट रहे हैं। आप ऐसे आदेशों को पास क्यों करते हैं ।
दिल्ली हाई कोर्ट ने स्पष्ट तौर पर कहा कि उच्च न्यायालय द्वारा एचसी न्यायाधीशों और कर्मचारियों के लिए अशोका होटल में बुक किए जाने वाले कमरों के लिए कोई अनुरोध नहीं किया गया है।
”
दिल्ली हाई कोर्ट ने दिल्ली सरकार को फटकार लगाते हुए कहा कि आप जनता को ऑक्सीजन भी नहीं दे रहे है और हमें 100 कमरे दे रहे हैं? दिल्ली HCने कहा कि ऐसा लगता है कि आप सभी लॉलीपॉप का वितरण कर रहे हैं। दिल्ली में ऑक्सीजन की कालाबारी पर भी कोर्ट ने नाराजगी की. इसने कहा कि लोगों को मजबूर होकर कुछ सौ रुपए का ऑक्सीजन सिलिंडर लाखों रुपए में खरीदना पड़ रहा है।
दिल्ली सरकार कालाबाजारी का समर्थन कर रही है। कोर्ट ने कहा कि अग्रसेन दिल्ली सरकार के आदेश में सूचीबद्ध नहीं है, इसका मतलब वह ब्लैकमार्केटिंग कर रहा है।
सेठ एक बड़ें ऑक्सीजन सप्लायर लगते है। उनके पास 20MT है आदेश का हिस्सा नहीं है? जो कि गड़बड लगाता है।
Comments are closed.