दिल्ली एमसीडी चुनाव अपडेट : 250 वार्डों में शांतिपूर्वक वोटिंग जारी, वोटर लिस्ट में नाम नहीं होने से वोट नहीं डाल पाए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष
समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 4 दिसंबर।कड़ी सुरक्षा के बीच दिल्ली नगर निगम चुनाव के लिए मतदान सुबह 8 बजे से जारी है. मतदान केंद्रों पर सुबह से मतदाताओं की भीड़ देखी जा रही है. शाम साढ़ें पांच बजे तक मतदान किया जा सकेगा. 250 वार्डों में 1.45 करोड़ से अधिक लोग मतदान अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. 1,349 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं. राज्य चुनाव आयोग के अधिकारियों द्वारा साझा किए गए आंकड़ों के मुताबिक, दिल्ली में मतदाताओं की कुल संख्या 1,45,05,358 है. इनमें 93,418 पुरुष और 66,10,879 महिलाएं हैं. जबकि 1,061 ट्रांसजेंडर मतदाता हैं. चुनाव के लिए 13,638 मतदान केंद्र बनाए हैं. 68 आदर्श मतदान केंद्र और 68 गुलाबी मतदान केंद्र बनाए गए हैं. पुलिस फोर्स की तैनाती के साथ सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. सौ साल से ज़्यादा तक की उम्र वाले मतदाना 229 हैं, तो वही 80 साल से 100 साल के बीच 2,04,301 वोटर हैं.
Comments are closed.