समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 21अक्टूबर। राजधानी दिल्ली में आगामी नगर निगम चुनाव के डिलिमिटेशन के बाद गुरुवार देर रात रिजर्व सीटों की लिस्ट भी जारी कर दी है इस बार नगर निगम 250 वार्ड होंगे जिन पर चुनाव होना तय हुआ है. 42 वार्ड अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित किए गए है. जिसमे 21 महिला और 21 पुरुष वार्ड आरक्षित है. उसी तरह शेष 208 में 104 वार्ड पुरुष और 104 वार्ड महिला के लिए आरक्षित कर दिए गए है. कई वार्डो में उलटफेर भी किए गए है. जहां नेताओ की उम्मीद के विपरीत वार्ड आरक्षित किए गए.
आरक्षित सूची जारी होते ही राजनीतिक हलकों में सरगर्मी तेज हो गई अभी निगम के दावेदार नेता अपनी अपनी संभावनाएं तलाशने में जुट गए वही आरक्षण सूची जारी होने के बाद जल्दी नगर निगम चुनाव होना तय है जल्दी चुनाव की तारीख की भी घोषणा की जाएगी कहा जाए तो एक तरह से चुनावी बिगुल बज चुका है.
दिसंबर के पहले हफ्ते में हो सकते हैं MCD चुनाव
दिल्ली में एमसीडी के चुनाव की उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है. तीनों एमसीडी के मर्जर के बाद दिसंबर में इसके चुनाव कराए जा सकते हैं. जानकारी के मुताबिक चुनाव आयोग जल्द इसकी तारीख का ऐलान कर सकता है.
Comments are closed.