समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 23अक्टूबर। दिवाली का त्योहार आते ही दिल्ली की हवा जहरीली हो गई है. बड़े पैमाने पर पटाखे जलाए जाने से पहले ही आज दिल्ली की हवा की गुणवत्ता बेहद खराब हो गई. सिस्टम ऑफ एयर क्वालिटी एंड वेदर फोरकास्टिंग एंड रिसर्च (SAFAR) के अनुसार दिल्ली में एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 266 (खराब) श्रेणी में है. आज सुबह दिल्ली और एनसीआर के कई इलाकों पर धुंध की छटा दिखाई दी. SAFAR की ओर से पहले ही यह दावा किया गया था कि दिल्ली और उसके आस-पास के इलाकों में 24 अक्टूबर की सुबह तक वायु गणवत्ता के ‘खराब’ से ‘बहुत खराब’ श्रेणी में पहुंच जाएगा. सफर के मुताबिक पंजाब, हरियाणा और उत्तर प्रदेश से हवाएं 24 अक्टूबर से दिल्ली की ओर आगे बढ़ेंगी और पूरी संभावना है कि यह अपने साथ दिल्ली में पराली जलाये जाने से संबंधित उत्सर्जन लाएंगी.
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक दिल्ली में 24 घंटों का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) शनिवार को 265 अंक के साथ खराब श्रेणी में दर्ज किया गया, क्योंकि राजधानी के कई हिस्सों में लोगों ने पटाखा फोड़ने पर लगाई गई पाबंदी का उल्लंघन किया.
एक्यूआई सूचकांक यदि शून्य से 50 के बीच रहे तो इसे ‘अच्छा’ माना जाता है, जबकि 51 से 100 तक का स्तर ‘संतोषजनक’ है. 101 से 200 तक का स्तर ‘मध्यम’, 201 से 300 तक के स्तर को ‘खराब’ और 301 ये 400 तक के स्तर को ‘बहुत खराब’ श्रेणी में रखा जाता है. एक्यूआई सूचकांक यदि 401 और 500 के बीच है, तो यह ‘गंभीर स्थिति’ को दर्शाता है.
सफर की ओर से कहा गया कि यदि पराली जलाने की घटना धीरे-धीरे बढ़ती है, जिसके आसार हैं, तो दिल्ली के पीएम 2.5 प्रदूषण में इसका योगदान 23 अक्टूबर तक पांच फीसदी, 24 अक्टूबर को आठ फीसदी और 25 अक्टूबर को 16 से 18 फीसदी हो जाएगा. सफारी ने आगे अनुमान लगाया है कि यदि अन्य कारणों के साथ पटाखे जलाने से भी उत्सर्जन होता है तो 23 अक्टूबर को दिल्ली की वायु गणवत्ता गंभीर स्थिति में पहुच सकती है जो अगले दो दिन (24 अक्टूबर और 25 अक्टूबर) तक बरकरार रह सकता है.
यह भी अनुमान लगाया गया है कि वायु गुणवत्ता 26 अक्टूबर की सुबह तक थोड़ा सुधरकर ‘बहुत खराब’ श्रेणी के निचले स्तर तक पहुंच सकती है. दिल्ली में शनिवार को न्यूनतम तापमान 17.4 डिग्री दर्ज किया गया जो सामान्य से एक डिग्री कम है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने यह जानकारी दी. मौसम विभाग के मुताबिक, दिन के समय आसमान साफ रहने की संभावना है. IMD के मुताबिक अधिकतम तापमान 32 डिग्री के आसपास रहने के आसार हैं. दिल्ली में सुबह साढ़े आठ बजे सापेक्षिक आर्द्रता 83 प्रतिशत दर्ज की गई.
Comments are closed.