समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली/भोपाल, 20सितंबर। दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा ने सोमवार को समाजवादी पार्टी (सपा) के पूर्व विधायक किशोर समरीते को संसद को उड़ाने की धमकी देने के आरोप में भोपाल से गिरफ्तार किया. राष्ट्रीय राजधानी में अधिकारियों ने यह जानकारी दी.
दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा ने कहा कि समरीते ने शनिवार को अधिकारियों को धमकी भरे पत्र के साथ एक पैकेट भेजा था. अधिकारियों ने कहा कि पूर्व विधायक ने उनकी मांगें नहीं माने जाने पर 30 सितंबर को संसद को उड़ाने की धमकी दी.
अपराध / ईओडब्ल्यू एसपीएल सीपी आर यादव ने बताया, दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने पूर्व विधायक किशोर समरीते को भोपाल से गिरफ्तार किया है. उन्होंने लोकसभा और राज्यसभा सदस्यों को पत्र लिखे. पत्र के साथ पैकेट में जिलेटिन की छड़ें थीं. उन्होंने 30 सितंबर को संसद को उड़ाने की धमकी दी, अगर उनकी मांगें पूरी नहीं की गईं.
Delhi Police's Crime Branch arrested ex-MLA Kishore Samrite from Bhopal. He wrote letters to LS & RS members. Along with the letter, there were gelatin sticks in the packet. He threatened to blow up Parliament on Sep 30 if his demands weren't fulfilled: R Yadav, Spl CP, Crime/EoW pic.twitter.com/SyIQmB9O9N
— ANI (@ANI) September 20, 2022
एसपीएल सीपी आर यादव ने कहा, उसके खिलाफ मामला दर्ज किया गया था. वह एक पार्टी हॉपर हैं और एनएसयूआई, कांग्रेस, बसपा और एसपी जैसी कई पार्टियों से जुड़े रहे हैं.अब उन्होंने अपनी पार्टी बना ली है. हमारी टीम ने भोपाल जाकर उसे गिरफ्तार कर लिया. उसे आज कोर्ट में पेश किया जाएगा.
भोपाल के अतिरिक्त पुलिस आयुक्त (एसीपी) सचिन अतुलकर ने बताया कि दिल्ली पुलिस ने समरीते को भोपाल से गिरफ्तार किया. दिल्ली पुलिस ने मध्य प्रदेश पुलिस को सूचित किया है कि उन्होंने पूर्व विधायक को गिरफ्तार करने और अदालत में पेश करने के बाद ‘ट्रांजिट रिमांड’पर लिया है. पुलिस ने बताया कि समरीते को भोपाल के कोलार रोड स्थित उनके घर से गिरफ्तार किया गया.
Comments are closed.