शाहदरा के कबाड़ी के हवाला के 3 करोड़ रुपए दिल्ली पुलिस ने पकड़े

इंद्र वशिष्ठ,
दिल्ली छावनी थाना क्षेत्र में पुलिस ने हवाला के तीन करोड़ रुपए पकड़े हैं। यह पैसा शाहदरा के कबाड़ी का है।

दक्षिण पश्चिम जिले के डीसीपी रोहित मीणा ने बताया कि 22 मार्च को दोपहर में नेशनल हाईवे नंबर 48 पर झरेडा फ्लाईओवर के पास हवलदार ओमबीर, हवलदार हंसराज और सिपाही राजेश ने चैकिंग के दौरान दो स्कूटरों पर सवार चार लोगों को रोका।

इनके पास रुपयों से भरे दो बैग मिले। जिसमें हवाला के तीन करोड़ रुपए थे।
पकड़े गए लोगों के नाम मोहम्मद शोमीन, जीशान, दानिश और संतोष हैं। ये सभी कांति नगर एक्सटेंशन, शाहदरा के निवासी हैं।

इन लोगों ने पुलिस को बताया कि हवाला के ये तीन करोड़ रुपए कांति नगर एक्सटेंशन, शाहदरा के निवासी कबाड़/स्क्रैप कारोबारी मोहम्मद वकील मलिक के है। इन सब को दिल्ली छावनी थाने की सुब्रतो पार्क पुलिस चौकी में ले जाया गया।

चुनाव आयोग के दिशा निर्देश के अनुसार पुलिस ने चुनाव फ्लाईंग स्कवाड, आयकर विभाग के अफसरों को सूचित किया। पुलिस ने पैसा, मोबाइल फोन और चारों युवकों को उपरोक्त अफसरों को सौंप दिया।
आयकर विभाग द्वारा आगे की जांच की जा रही है।

Comments are closed.