समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 31दिसंबर। बिहार के छपरा जहरीली शराब कांड का मास्टरमाइंड को दिल्ली में गिरफ्तार किया गया है. आरोपी का नाम राम बाबू बताया जा रहा है. दिल्ली पुलिस ने बताया कि क्राइम ब्रांच ने राम बाबू को गिरफ्तार किया है. आरोपी शराबकांड के बाद बिहार से फरार होकर दिल्ली में छिपा था. दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने बताया कि अभी तक मिली जानकारी के मुताबिक राम बाबू अवैध शराब के कई मामलों में शामिल है. उसे दिल्ली के द्वारका इलाके से गिरफ्तार किया गया है. उसकी गिरफ्तारी की जानकारी बिहार पुलिस के साथ साझा की गई है. राम बाबू महतो सारण जिले के थाना मशरक और थाना इसुआपुर में दर्ज दो मामलों में वांछित अभियुक्तों में से एक है.जहरीली शराब की बिक्री और खपत से जुड़ी इन दुखद घटनाओं में करीब 80 लोगों की मौत हो गई थी.
पुलिस को इनपुट मिला था कि राम बाबू दिल्ली के द्वारका इलाके में रह रहा है. इसके बाद टीम गठित कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया. इसी आरोपी ने केमिकल डालकर शराब तैयार किया था. जी मीडिया संवाददाता के मुताबिक, राम बाबू (35) पर छपरा में नकली शराब बनाने का आरोप है. राम बाबू की गिरफ्तारी की सूचना दिल्ली पुलिस ने बिहार पुलिस को दे दी. माना जा रहा है कि बिहार पुलिस आरोपी ट्रांजिट रिमांड पर लेकर पूछताछ कर सकती है.
Delhi Police's Crime Branch arrests Ram Babu in Delhi. He was the mastermind of a spurious liquor case in Bihar. More details awaited pic.twitter.com/CmSKk37Hpa
— ANI (@ANI) December 31, 2022
बता दें कि छपरा में कथित तौर पर जहरीली शराब पीने से 80 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई थी जबकि कई लोगों के आंखों की रोशनी चली गई थी. इस घटना के बाद बिहार पुलिस ने सारण से लेकर कई जगहों तक छापेमारी की थी. कुछ लोगों को गिरफ्तार किया गय था लेकिन मास्टरमाइंड राम बाबू फरार हो गया था. जहरीली शराब मामले में इसुआपुर थाना प्रभारी, चौकी इंचार्ज और एक अन्य को निलंबित कर दिया गया था. पुलिस ने कई जगहों पर छापेमारी कर कई लोगों को गिरफ्तार भी किया था.
जहरीली शराब से मरे लोगों को मुआवजा देने की मांग को लेकर बिहार में अभी भी राजनाति गरमाई हुई है. सीएम नीतीश पहले ही कह चुके हैं कि शराब पीने से मरने वालों को कोई मुआवजा नहीं दिया जाएगा. वहीं बीजेपी लगातार सरकार पर हमलावर है. बता दें कि बिहार में शराबबंदी है लेकिन इसके बावजूद अवैध शराब बिकने के मामले सामने आते रहे हैं.
Comments are closed.