भड़काऊ बयान को लेकर दिल्ली पुलिस ने नूपुर शर्मा, नवीन जिंदल, असदुद्दीन ओवैसी, यती नरसिंहानंद समेत अन्य पर दर्ज किया केस
समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 9जून। दिल्ली पुलिस ने भारतीय जनता पार्टी के पूर्व प्रवक्ताओं नूपुर शर्मा और नवीन जिंदल, एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी, विवादित संत यती नरसिंहानंद और अन्य के खिलाफ सोशल मीडिया पर कथित तौर पर सार्वजनिक शांति भंग करने और लोगों को भड़काने वाले संदेश पोस्ट और साझा करने के लिए प्राथमिकियां दर्ज की हैं.
अधिकारियों ने गुरुवार को कहा कि सोशल मीडिया का विश्लेषण करने के बाद प्राथमिकियां दर्ज की गई हैं. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा, उन लोगों के खिलाफ मामले दर्ज किए गए हैं, जिन्होंने सार्वजनिक शांति बनाए रखने और विभाजन के आधार पर लोगों को भड़काने के खिलाफ संदेश पोस्ट तथा साझा किए. उन्होंने बताया कि भारतीय दंड संहिता की धारा 153 (दंगा भड़काने के इरादे से जानबूझकर उकसाना), 295 (किसी भी धर्म के अपमान के इरादे से प्रार्थना स्थलों का अपमान करना) और 505 (सार्वजनिक शरारत वाले बयान देना) के तहत मामले दर्ज किए गए हैं.
We have registered two FIRs against Nupur Sharma, Naveen Kumar Jindal, and Asaduddin Owaisi in connection with their alleged derogatory comments on social media which have offended the people of other religions. Legal action has also been initiated: Suman Nalwa, PRO, Delhi Police pic.twitter.com/CNueNmQpwQ
— ANI (@ANI) June 9, 2022
अधिकारी ने बताया कि एक मामला शर्मा के खिलाफ और दूसरा ओवैसी, जिंदल, नरसिंहानंद, शादाब चौहान, सबा नकवी, मौलाना मुफ्ती नदीम, अब्दुर रहमान और गुलजार अंसारी समेत कई सोशल मीडिया संस्थाओं के खिलाफ दर्ज किया गया है. उन्होंने बताया कि जानकारियों के लिए सोशल मीडिया मंचों को नोटिस भेजे जाएंगे
दिल्ली पुलिस की पीआरओ सुमन नलवा ने कहा, हमने नूपुर शर्मा, नवीन कुमार जिंदल और असदुद्दीन ओवैसी के खिलाफ सोशल मीडिया पर उनकी कथित अपमानजनक टिप्पणियों के संबंध में दो प्राथमिकी दर्ज की हैं, जिससे अन्य धर्मों के लोगों को ठेस पहुंची है. कानूनी कार्रवाई भी शुरू कर दी गई है.
दिल्ली पुलिस ने ट्वीट किया, हमने सोशल मीडिया विश्लेषण के आधार पर सार्वजनिक शांति भंग करने और विभाजन के आधार पर लोगों को उकसाने की कोशिश करने के खिलाफ उचित धाराओं के तहत दो प्राथमिकियां दर्ज की हैं. एक प्राथमिकी नुपुर शर्मा तथा दूसरी कई सोशल मीडिया संस्थाओं के खिलाफ है.
दिल्ली पुलिस ने कहा, यहां तक कि इन अकाउंट्स/संस्थाओं के पीछे जिम्मेदार लोगों की जानकारियों के लिए सोशल मीडिया मंचों को भी नोटिस भेजे जा रहे हैं, दिल्ली पुलिस ने सभी से ऐसे संदेश पोस्ट करने से बचने की अपील की है जो सामाजिक और साम्प्रदायिक सौहार्द्र को बिगाड़ते हो. पुलिस ने बताया कि विशेष शाखा की इंटेलीजेंस फ्यूजन एंड स्ट्रैटेजिक ऑपरेशन (आईएफएसओ) ईकाई ने प्राथमिकियां दर्ज की हैं.
Comments are closed.