बॉर्डर पर सुरक्षा को पुख्ता रखने के लिए लगाई गई कीलों को अब हटा रही दिल्ली पुलिस

समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 4फरवरी।

कृषि कानूनों को विरोध कर रहे किसानों का विरोध प्रदर्शन करते हुए दो महीनों से ज्यादा का समय बीत चुका है लेकिन सरकार और किसानों के बीच सहमति नहीं बन पा रही है। 26 जनवरी यानि गणतंत्र दिवस पर ट्रैक्टर रैली के दौरान जो हिंसा हुई उसको ध्यान मे रखते हुए दिल्ली पुलिस ने सीमाओं पर कड़े इंतजाम किए हैं। अधिकारी अस्थायी दीवार बना रहे हैं, बड़ी-बड़ी कीलें सड़कों पर गाड़ रहे हैं और कांटेदार बाड़ लगा रहे हैं। अधिकारियों ने कानून एवं व्यवस्था का हवाला देकर अपने इस कदम का बचाव किया है।

सिंघू (दिल्ली-हरियाणा) बॉर्डर, गाजीपुर (दिल्ली-उत्तर प्रदेश) बॉर्डर, और टीकरी (दिल्ली-हरियाणा) बॉर्डर पर किसानों का आंदोलन चल रहा है जहां गणतंत्र दिवस पर हुई हिंसा के बाद से सुरक्षा कड़ी कर दी गई है और विभिन्न पाबंदियां लगाई गई हैं। आम लोगों को भी इसके चलते दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। आवाजाही में लोगों को परेशानी हो रही है।

लेकिन अब एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें पुलिस गाजीपुर बॉर्डर से लोहे की कीले को उखाड़ रही है। वहीं दिल्ली पुलिस ने साफ किया है कि ऐसी वीडियो और तस्वीरें प्रसारित हो रही हैं जिसमें यह दिखाया जा रहा है कि गाज़ीपुर बॉर्डर से कीलें हटाई जा रही हैं। कीलों की जगह बदली जा रही है। बॉर्डर पर तैयारियां पहले जैसी ही हैं।

 

Comments are closed.