समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 28 जनवरी।
देश की राजधानी दिल्ली में गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर आंदोलन के नाम पर ट्रैक्टर रैली के दौरान हुई व्यापक हिंसक घटनाओं पर दिल्ली पुलिस ने सख्ती बरतते हुए आज गुरुवार को किसान नेताओं के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी किया है। बता दें कि कृषि कानूनों के खिलाफ दिल्ली के बॉर्डर पर किसानों का विरोध प्रदर्शन का आज 64वां दिन है।
दिल्ली पुलिस ने कहा, किसान नेताओं, जिनके खिलाफ दिल्ली पुलिस ने लुकआउट नोटिस जारी किया गया है, प्रक्रिया के एक हिस्से के रूप में उनके पासपोर्ट जब्त किए जाने हैं।
Passports of the farmer leaders against whom Delhi Police issued Lookout Notice, to be seized as a part of the process: Delhi Police https://t.co/kLyeYCBes3
— ANI (@ANI) January 28, 2021
दिल्ली पुलिस ने आज ही ट्रैक्टर रैली के दौरान गणतंत्र दिवस पर हुई हिंसा के संबंध में पुलिस के साथ समझौते को तोड़ने के लिए योगेंद्र यादव, बलदेव सिंह सिरसा, बलबीर एस राजेवाल सहित कम से कम 20 किसान नेताओं को नोटिस जारी किए। दिल्ली पुलिस ने उन्हें 3 दिनों के भीतर जवाब देने के लिए कहा है।
बता दें कि दिल्ली पुलिस ने कल बुधवार को इस संबंध में 25 आपराधिक मामले दर्ज किए थे। इस हिंसा में 394 पुलिस कर्मी घायल हुए थे और पुलिस के 30 वाहन क्षतिग्रस्त भी हुए थे।
Comments are closed.