दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल ने बब्बर खालसा से जुड़े 5 आतंकवादियों को किया गिरफ्तार

समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 7 दिसंबर।
दिल्ली पुलिस ने बब्बर खालसा से जुड़े 5 आतंकियों को गिरफ्तार किया है। इनकी गिरफ्तारी पूर्वी दिल्ली के शकरपुर इलाके में कल यानि रविवार रात को पुलिस के साथ एनकाउंटर के बाद हुई।
जानकारी के मुताबिक, दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल ने इन पांचों आतंकियों को रविवार की रात को गिरफ्तार किया, बता दें कि उस समय ये आतंकी भारी मात्रा में हथियार व अन्य विस्फोटक सामान के साथ भागने की फिराक में थे।
गिरफ्तारी के बाद से दिल्ली पुलिस इन पांचों आतंकियों से लगातार पूछताछ कर रही है।
पूछताछ के दौरान बब्बर खालसा के इन पांचों आतंकियों का कनेक्शन पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आइएसआइ से भी है। पुलिस की मानें तो आइएसआइ के इशारों पर ये आतंकी घटना को अंजाम देने की फिराक में थे।

Comments are closed.