राहुल गांधी, प्र‍ियंका समेत कई कांग्रेस नेताओं को पुलिस ने लिया हिरासत में, कृषि बिलों के विरोध में सौंपने जा रहे थे ज्ञापन

समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 24 दिसंबर।
दिल्‍ली में कांग्रेस नेता राहुल गांधी आज कृषि बिलों के विरोध में 2 करोड़ लोगों के हस्‍ताक्षर वाला ज्ञापन के साथ विजय चौक से राष्‍ट्रपति भवन के लिए मार्च को रवाना हुए थे जिसके बाद उनके मार्च को दिल्ली पुलिस ने रोक लिया है। साथ ही राहुल गांधी, प्रियंका वाड्रा और कांग्रेस के सीनियर नेताओं को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है।

कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने कहा कि इस सरकार के खिलाफ किसी भी तरह के असंतोष को आतंकवादी तत्वों के रूप में वर्गीकृत किया गया है। हम किसानों के समर्थन में आवाज बुलंद करने के लिए यह मार्च कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि बीजेपी की सरकार किसानों के पेट पर लात मार रही है और हमारा कर्तव्य है कि हम किसानों के साथ खड़े रहें इसलिए हम लोग अपना कर्तव्य निभाएंगे।

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा कि जवान किसान का बेटा होता है, जो किसानों की आवाज ठुकरा रहा है, अपनी जिद्द पर अड़ा हुआ है जबकि देश का अन्नदाता बाहर ठंड में बैठा है तो उस सरकार के दिल में क्या जवान, किसान के लिए आदर है या सिर्फ अपनी राजनीति, अपने पूंजीपति मित्रों का आदर है?

बता दें कि कांग्रेस के मार्च से पहले दिल्‍ली पुलिस की एसीपी ने कहा है कि केवल उन्‍ही नेताओं को राष्‍ट्रपति भवन जाने दिया जाएगा, जिनको अनुमति है।

Comments are closed.