दिल्ली में विहिप के ‘शांति मार्च’ के कारण दिल्ली रोड बंद

समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 9 जुलाई। विश्व हिंदू परिषद (विहिप) के ‘शांति मार्च’ के कारण शनिवार को मध्य दिल्ली की कई सड़कें अस्थायी रूप से बंद रहेंगी। यातायात पुलिस ने यह जानकारी दी।
पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि लगभग सात हजार स्वयंसेवकों के इस शांति मार्च में हिस्सा लेने की उम्मीद है, जो सुबह 11 बजे मंडी हाउस से शुरू होकर जंतर-मंतर पर समाप्त होगा।

यातायात पुलिस ने ट्वीट कर लोगों को सुबह साढ़े आठ बजे से अपराह्न दो बजे के बीच सिकंदरा रोड, बाराखंभा रोड, कॉपरनिकस मार्ग, फिरोज शाह रोड, भगवान दास रोड, कस्तूरबा गांधी मार्ग, टॉलस्टॉय मार्ग, आउटर सर्कल कनॉट प्लेस से पटेल चौक तक संसद मार्ग और आउटर सर्कल कनॉट प्लेस से आर/ए विंडसर प्लेस तक जनपथ मार्ग का इस्तेमाल नहीं करने की सलाह दी है।

पुलिस ने कहा कि इस दौरान इन सड़कों का इस्तेमाल केवल पैदल यात्री ही कर सकेंगे।

2022-23 की बोर्ड परीक्षा में लाने हैं टॉपर जैसे नंबर्स, तो सीबीएसई, आईसीएसई की इन कक्षा10 क्वेश्चन बैंक से करें तैयारी

Comments are closed.