दिल्ली स्टडी ग्रुप द्वारा भारत रत्न अटल जी के जीवन पर 25 दिसम्बर को फिल्म का प्रदर्शन

समग्र समाचार सेवा 

नई दिल्ली .24 दिसम्बर .दिल्ली स्टडी ग्रुप ने 25 दिसम्बर 2020 को सायं 4.00 बजे फेसबुक लाईव के द्वारा भारत रत्न अटल बिहारी बाजपेयी के जीवन को लेकर एक बड़ा कार्यक्रम का आयोजन किया हैं .

ग्रुप के अध्यक्ष व पूर्व विधायक विजय जॉली ने बताया कि  इस लिंक https://www.facebook.com/vijay.jolly.5621पर क्लिक कर पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय श्री अटल बिहारी वाजपेयी जी के 96वें जन्म दिवस पर आयोजित ‘‘अटल जी की सुनहरी यादें’’ कार्यक्रम से जुड़ा जा सकता हैं .

इस अवसर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रचारक राम लाल जी, वरिष्ठ पत्रकार वेद प्रताप वैदिक व महिला समाज नेत्री श्रीमती किरण चैपड़ा व अटल जी के साथ 5 दशकों तक रहे श्री शिव कुमार पारेख फेसबुक लाइव कार्यक्रम को संबोधित करेंगे इस अवसर पर अटल जी के जीवन पर बनाई लघु फिल्म भी दिखाई जायेगी।

Comments are closed.