समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 12 जुलाई: देश की राजधानी दिल्ली ओवरहेड बिजली तारों से छुटकारा पाने की दिशा में एक नया अध्याय लिखने जा रही है। इसी कड़ी में शालीमार बाग़ के जनता फ्लैट्स इलाके में ओवरहेड तारों को भूमिगत करने की योजना का पहला पायलट प्रोजेक्ट शुरू किया गया है। इसका उद्घाटन दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता और ऊर्जा मंत्री आशीष सूद ने संयुक्त रूप से किया।
#WATCH | Delhi: Delhi Chief Minister Rekha Gupta and Delhi Minister Ashish Sood inaugurated the pilot project for converting the overhead to an underground network at the Janata Flats in Shalimar Bagh. pic.twitter.com/XncfwgpDRm
— ANI (@ANI) July 12, 2025
दिल्ली को मिलेगा आधुनिक और सुरक्षित बिजली नेटवर्क
मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने उद्घाटन अवसर पर कहा कि इस पायलट प्रोजेक्ट का मकसद सिर्फ बिजली आपूर्ति को मजबूत करना ही नहीं है, बल्कि शहर को सुरक्षित और सुंदर बनाना भी है। उन्होंने कहा कि दिल्ली के कई इलाकों में ओवरहेड तारों से हर साल दुर्घटनाओं की खबरें आती रही हैं। अब इन खतरों को खत्म कर, राजधानी को आधुनिक और व्यवस्थित विद्युत तंत्र से लैस किया जाएगा।
VIDEO | Delhi CM Rekha Gupta (@gupta_rekha) speaks to media after attending the underground electricity network work inauguration programme.
She says, “This is a pilot project for Delhi to lay underground electricity wires to protect the people. This is a vision to free Delhi… pic.twitter.com/IoSruUE4hu
— Press Trust of India (@PTI_News) July 12, 2025
मुख्यमंत्री ने कहा कि यह पहल उनके विज़न का हिस्सा है, जिसमें दिल्ली को वायर-फ्री बनाने और बिजली की निर्बाध आपूर्ति सुनिश्चित करने पर जोर है। उन्होंने भरोसा दिलाया कि यह मॉडल कामयाब रहा तो इसे राजधानी के अन्य इलाकों में भी जल्द लागू किया जाएगा।
ऊर्जा मंत्री ने दी नई योजना की जानकारी
दिल्ली के ऊर्जा मंत्री आशीष सूद ने इस मौके पर कहा कि अब राजधानी को ओवरहेड तारों के जाल से मुक्ति मिलेगी। उन्होंने आरोप लगाया कि पिछले 10 सालों में दिल्ली में बिजली अवसंरचना पर पर्याप्त निवेश नहीं हुआ। लेकिन अब मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता के नेतृत्व में एक मजबूत और भरोसेमंद बिजली नेटवर्क तैयार करने की दिशा में ठोस कदम उठाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि यह दिल्ली के नागरिकों की सुरक्षा और सुविधा के लिए बेहद जरूरी था।
VIDEO | On underground electricity network work inauguration programme, Delhi Power Minister Ashish Sood (@ashishsood_bjp) says, “Under the leadership of CM Rekha Gupta, we will make Delhi wire free. It means Delhi will be free from overhead wires. In past 10 years, Delhi… pic.twitter.com/9gp1VWFaBV
— Press Trust of India (@PTI_News) July 12, 2025
टाटा पावर करेगी भूमिगत नेटवर्क का क्रियान्वयन
दिल्ली सरकार के वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि यह पायलट प्रोजेक्ट उत्तर दिल्ली के इलाकों में बिजली आपूर्ति करने वाली टाटा पावर दिल्ली डिस्ट्रीब्यूशन लिमिटेड (TPDDL) द्वारा क्रियान्वित किया जाएगा। इसके तहत पुराने ओवरहेड तारों को हटाकर भूमिगत केबल नेटवर्क बिछाया जाएगा। अधिकारी ने कहा कि यह सिर्फ एक प्रयोगात्मक मॉडल नहीं रहेगा, बल्कि आने वाले वक्त में इसे शहरभर में चरणबद्ध तरीके से लागू किया जाएगा।
सरकार का लक्ष्य है कि यह स्मार्ट और सुरक्षित बिजली ढांचा भविष्य की जरूरतों को पूरा करते हुए टिकाऊ भी हो। इस परियोजना से शहरी सौंदर्य भी बढ़ेगा और नागरिकों को बिजली से जुड़ी दुर्घटनाओं से सुरक्षा भी मिलेगी।
Comments are closed.