दिल्ली के सीएम केजरीवाल का दावा निकला फर्जी, सिंगापुर में नहीं है कोई कोरोना का नया स्ट्रेन

समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 19मई। कहते है अफवाहें ….आग से भी तेज फैलती है औऱ अफवाह ऐसी जो किसी राज्य विशेष के सराकार द्वारा की गई हो तो समझ लिजिए कि विनाशकारी समय दूर नही है। जी हां कोरोना को लेकर राज्य में सबसे ज्यादा अफवाहें और जनता में भय पैदा करने का काम एकमात्र नेता और राज्य सरकार दिल्ली के सीएम ही कर रहे है। अभी काफी दिनों से राज्य में अस्पाताल में बेड की कमी से लेकर ऑक्जसीजन की कमी तक को बताकर सीएम ने पहले ही बहुत अफरा-तफरी मचा दी है और अब सीएम केजरीवाल का नया ड्रामा…उन्होंने केंद्र सरकार से अपील कर दी कि केंद्र सरकार सिंगापुर के फ्लाइट को केंसिल करें और वहां के नए कोविड स्ट्रेन से देश को बचा लें जो कि बच्चों के लिए ज्यादा खरतरनाक है।
बस अब क्या राज्य में क्या पूरे देश में ये बात आग की तरह फैल गई और चारों तरफ अफरा-तफरी और तनावग्रस्त माहौल बन गया था लेकिन बवाल तो तब मचा जब सीएम के इस दावे को स्वयं भारत में सिंगापुर के राजनयिक ने गलत बताया और साफ तौर पर यह कह दिया कि सिंगापुर में ऐसा कोई स्ट्रेन नहीं है। इस बात में तनिक भी सच्चाई नहीं है।

बता दें कि मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने अपने ट्वीट में लिखा, सिंगापुर में आया कोरोना का नया रूप बच्चों के लिए बेहद ख़तरनाक बताया जा रहा है, भारत में ये तीसरी लहर के रूप में आ सकता है।
केंद्र सरकार से मेरी अपील:
1. सिंगापुर के साथ हवाई सेवाएं तत्काल प्रभाव से रद्द हों
2. बच्चों के लिए भी वैक्सीन के विकल्पों पर प्राथमिकता के आधार पर काम हो

अब सीएम केजरीवाल के ट्वीट का जवाब देते हुए भारत में सिंगापुर के राजनयिक ने ट्वीट कर कहा कि इस बात में कोई सच्चाई नहीं है कि सिंगापुर में एक नया COVID स्ट्रेन आया है। वहीँ केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने ट्वीट कर कहा, केजरीवाल जी, मार्च 2020 से ही अंतर्राष्ट्रीय उड़ानें बंद हैं। सिंगापुर के साथ एयर बबल भी नहीं है। बस कुछ वन्दे भारत उड़ानों से हम वहाँ फँसे भारतीय लोगों को वापस लाते हैं। ये हमारे अपने ही लोग हैं। फिर भी स्थिति पर हमारी नज़र है। सभी सावधानियाँ बरती जा रही हैं।

अब इतनी बड़ी बेज्जती होनें के बाद ..सबको पता चल चुका है कि सीएम केजरीवाल झुठे है और वो देश को बदनाम करने के साथ ही जनता में भी दहशत फैलाने का काम कर रहे है।
भाजपा नेता कपिल मिश्रा ने भी ट्वीट किया है कि सिंगापुर की सरकार का बयान – केजरीवाल झूठा हैं, देश को बदनाम करने के लिए, देश में दहशत फैलाने के लिए खुलेआम झूठ बोला। पूरी दुनिया थू-थू कर रही हैं झूठे केजरीवाल पर. आपको बता दें की दिल्ली में कोरोना कहर बरपा रहा है, दिल्ली सरकार की स्वास्थ्य व्यवस्था दम तोड़ चुकी है. अस्पतलों में बेड्स नहीं, जीवनरक्षक दवाओं की कमी, मौतों का अंदाजा तो इसी से लगाया जा सकता है कि दिल्ली में शमसान घाटों पर लाइन लगी है।

 

Comments are closed.