परिसीमन आयोग: ‘द कश्मीर फाइल्स’ के गरम मुद्दे के साथ घाटी की पांच लोकसभा और 90 विधानसभा सीटों पर चुनावों की आहट!

समग्र समाचार सेवा

श्रीनगर, 16 मार्च। “द कश्मीर फाइल्स” के गर्म मुद्दे के बीच परिसीमन आयोग ने जम्मू कश्मीर के लिए लोकसभा और विधानसभा सीटों के परिसीमन का प्रस्ताव जारी कर दिया है। आयोग ने जारी किए गए लोकसभा और विधानसभा सीटों के परिसीमन प्रस्ताव पर आपत्तियां और सुझाव मांगे हैं। अब इससे स्पष्ट हो रहा है कि अगले कुछ समय के भीतर ही जम्मू-कश्मीर में चुनाव हो जाएंगे। हाल में कश्मीर पर आई फिल्म में दिखाए गए कश्मीरी पंडितों के पलायन का मुद्दा पूरे देश और दुनिया भर में बहुत बड़ा मुद्दा बना हुआ है। राजनीतिक विश्लेषक मानते हैं कि परिसीमन आयोग का यह प्रस्तावित मसौदा किसी सिनेमा से प्रभावित नहीं है। लेकिन चुनाव होना जम्मू कश्मीर के लिए बहुत बड़ी बात और बड़ा संदेश जरूर होगा।

21 मार्च से पहले तक मांगे सुझाव

दो दिन पहले परिसीमन आयोग ने जम्मू कश्मीर में लोकसभा चुनाव और विधानसभा चुनावों की सीटवार परिसीमन व्यवस्था को ध्यान में रखते एक प्रस्ताव पारित किया। इस प्रस्ताव के मुताबिक लोकसभा में जम्मू और कश्मीर संघ राज्य क्षेत्र को आवंटित की जाने वाली सीटों के लिए पांच क्षेत्रों की संख्या निर्धारित की है। लोकसभा में जम्मू एवं कश्मीर राज्य क्षेत्र की पांचों सीटों में से अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजातियों के लिए फिलहाल कोई भी सीट आरक्षित नहीं की है।

90 विधानसभा क्षेत्रों में विभाजन के परिसीमन का प्रस्ताव रखा

इसके अलावा आदेश की संख्या तीन के मुताबिक जम्मू एवं कश्मीर राज्य क्षेत्र की विधानसभा सीटों को 90 विधानसभा क्षेत्रों में विभाजन के परिसीमन का प्रस्ताव रखा है। इस परिसीमन प्रस्ताव के मुताबिक अनुसूचित जाति और जनजातियों के लिए क्रमशः सात और नौ सीटों का प्रस्ताव रखा है। परिसीमन आयोग के इस प्रस्तावित आदेश के मुताबिक इन प्रस्तावों के संबंध में अगर किसी को कोई आपत्ति और सुझाव देने हैं तो 21 मार्च से पहले दिए जा सकते हैं। ताकि उस पर विचार किया जा सके।

24 सीटें पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में

परिसीमन को अमलीजामा पहनाने के बाद अनुमान यही लगाया जा रहा है कि 2022 के अंत तक जम्मू कश्मीर में विधानसभा के चुनाव हो सकते हैं। चूंकि परिसीमन का काम अंतिम चरण में है और जिस तेजी से परिसीमन हो रहा है उससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि चुनाव बहुत जल्द हो जाएंगे। परिसीमन आयोग की टीम जम्मू-कश्मीर में विधानसभा और लोकसभा सीटों का जायजा और उसकी जमीनी हकीकत जानने के लिए इसी महीने की 28 और 29 मार्च को राज्य का दौरा भी करेगी। परिसीमन आयोग के मसौदे के तहत जम्मू-कश्मीर में 114 सीटों का जिक्र है, जिसमें 90 सीटों पर चुनाव कराने की कवायद है। बाकी 24 सीटें पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में हैं।

Comments are closed.