सर्वदलीय बैठक में उठी महिला आरक्षण विधेयक की मांग, सोमवार से संसद का विशेष सत्र

समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 18सितंबर। संसद के विशेष सत्र से एक दिन पहले रविवार को संसद के पुस्तकालय भवन में बुलाई गई सर्वदलीय बैठक में महिला आरक्षण विधेयक को पारित करने की मांग उठी। इस बैठक में सभी दलों के नेता शामिल हुए थे। कांग्रेस नेता और सांसद अधीर रंजन चौधरी ने बताया कि बैठक में सभी विपक्षी दलों द्वारा विशेष सत्र में महिला आरक्षण विधेयक पारित करने की मांग की गई है। उन्होंने यह भी बताया कि गणेश चतुर्थी के दिन 19 सितंबर को संसद की कार्यवाही नए भवन में शुरू हो जाएगी।

बीजद सांसद पिनाकी मिश्रा ने कहा कि हमें इस बात की खुशी है कि केंद्र सरकार ने नए संसद भवन की शुरुआत के लिए एक विशेष सत्र बुलाया है। हमने महिला आरक्षण विधेयक लाने की मांग रखी है। महिलाओं की भागीदारी बढ़ाई जानी चाहिए। उधर अजीत पवार खेमे के एनसीपी नेता प्रफुल्ल पटेल ने कहा कि आजादी के 75 वर्ष बाद हमें नया संसद भवन मिला है। यह सभी के लिए गर्व की बात है।

5 दिन का विशेष सत्र 18 सितंबर से
केंद्र सरकार ने 18 सितंबर से संसद का पांच दिनी विशेष सत्र बुलाया है। यह 22 सितंबर तक चलेगा, इस दौरान संसद में शून्य काल और प्रश्नकाल नहीं होगा, ना ही कोई निजी बिल जाया जाएगा। पहले दिन 18 सितंबर को पुराने संसद भवन में लोससभा और राज्यसभा की कार्यवाही होगी। इसके अगले दिन गणेश चतुर्थी से सभी नए संसद भवन में बैठेंगे।

Comments are closed.