डिप्टी सीएम और शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया ने किया ऐलान, दिल्ली में 1 नवंबर से खोले जाएंगे सभी स्कूल
समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 27अक्टूबर। देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना का कहर कम होने के बाद सभी स्कूलों को खोलने का फैसला किया गया है। दिल्ली के डिप्टी सीएम और शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया ने ऐलान किया है कि राष्ट्रीय राजधानी के सभी क्लास के सभी स्कूल 1 नवंबर से खोल दिये जाएंगे।
दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा, ‘1 नवंबर से दिल्ली में सभी स्कूलों को खोलने की अनुमति दी जाएगी। विशेषज्ञों ने सुझाव दिया कि किसी भी माता-पिता को अपने बच्चों को स्कूल भेजने के लिए बाध्य नहीं किया जाएगा। सभी स्कूलों को यह सुनिश्चित करना होगा कि कक्षाओं में अधिकतम 50% क्षमता की मौजूदगी हो।
All schools in Delhi will be permitted to open from 1st Nov. Experts suggested that no parent will be forced to send their children to school. All schools will have to ensure that classes take place in hybrid mode with max of 50% strength in classrooms: Delhi Dy CM Manish Sisodia pic.twitter.com/dawMHdgQrD
— ANI (@ANI) October 27, 2021
Comments are closed.