उप जिलाधिकारी सदर गोपालराम बिनवाल ने जनपद प0 दीनदयाल उपाध्याय चिकित्सालय का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का लिया जायजा

समग्र समाचार सेवा,
देहरादून , 02 मई। उप जिलाधिकारी सदर गोपालराम बिनवाल द्वारा आज जनपद प0 दीनदयाल उपाध्याय चिकित्सालय (कोरोनेशन) का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने निरीक्षण के दौरान चिकित्साधिकारियों का आवश्यक निर्देश देते हुए चिकित्सालय में आने वाले व्यक्तियों को दवाईया, बैड, आक्सीजन आदि की व्यवस्था के साथ ही प्रतिदिन दिन दो-तीन बार फिजिशियन द्वारा राउण्ड किए जाने उपचारत व्यक्तियों के स्वास्थ्य की नियमित माॅनिटरिंग की जाए।

जिलाधिकारी द्वारा ओवर रेटिंग, जमाखोरी, कालाबाजारी पर रोक प्रभावी रोग लगाने हेतु दिए गए निर्देशों के अनुपालन मे जनपद के विभिन्न स्थानों पर मेडिकल स्टोंरों एवं अन्य खाद्य सामग्री की दुकानों पर छापेमारी की गई। उप जिलाधिकारी सदर द्वारा अपने-अपने क्षेत्रान्तर्गत अवस्थित मेडिकल स्टोर की दुकानों पर छापेमारी कर कोविड-19 के उपचार में प्रयुक्त हो रही दवाइयों, रेमडेसिविर, थर्मामीटर, आक्सीमीटर आदि उपकरणों के स्टाॅक की जानकारी प्राप्त की। निरीक्षण के दौरान उन्होनें मेडिकल स्टोर संचालकों को स्पष्ट निर्देश दिए कि कालाबाजारी करने वालो के विरूद्ध आपदा प्रबन्धन अधिनियम के तहत विधिक कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।

Comments are closed.