देसी इलेक्ट्रिक कार मचाएगी धमाल, सिंगल चार्ज में दौड़ेगी 500 किमी. तक

समग्र समाचार सेवा

बेंगलुरु, 22 फरवरी। अगर आप इलेक्ट्रिक कार खरीदने का मन बना रहे हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है. मेक इन इंडिया  के तहत भारत में तैयार की गई इलेक्ट्रिक कार प्रविग एमके1 (ईवी) आपकी हर उम्मीद पर खरी उतर सकती है। ऑटो एक्सपर्ट्स का मानना है ये कार आने वाले दिनों में टेस्ला को भी टक्कर दे  सकती है। कंपनी की ओर से किए गए दावे के मुताबिक सिंगल चार्ज में ये गाड़ी सैकड़ों किलोमीटर की दूरी तय कर सकती है। इस कार को बेंगलुरु की कंपनी प्रेवेग डायनैमिक्स ने तैयार किया है। उम्मीद है कि भारत में इसी साल ये कार लॉन्च की जाएगी।

अन्य कारों की तुलना में ये काफी बेहतर

खबरों के मुताबिक प्रविग एमके1 (ईवी) सिंगल चार्ज में 500 किलोमीटर की दूरी तय कर सकती है। अगर इसकी तुलना अन्य प्रीमियम इलेक्ट्रिक कारों से करें तो फॉक्सवैगन आईडी (वोक्सवैगन आईडी)।3 भी लगभग 500 किलोमीटर के रेंज दे सकती है, टेस्ला मॉडल 3 का शोकेस वर्जन एक बार चार्ज करने पर 507 किलोमीटर की रेंज देने का दावा करता है। वहीं अगर भारत में मौजूद हाई रेंज वाली इलेक्ट्रिक कारों की बात करें तो हुंडई कोना ईवी 452 किलोमीटर की रेंज, एमजी जेडएस ईवी 340 किलोमीटर की रेंज और मर्सिडीज ईक्यूसी की रेंज महज 350 किलोमीटर की रेंज देती है।

30 मिनट की चार्जिंग के बाद भरेगी फर्राटा

खबरों के मुताबिक प्रविग एमके1 (ईवी) को 80 फीसद चार्ज करने में महज 30 मिनट का समय लगेगा। इस कार में 96 केएचडब्ल्यू की बैटरी दी गई है जो 200 एचपी की मैक्सिमम पर और 196 किमी. की मैक्सिमम स्पीड जेनरेट करने में सक्षम है। ये कार शून्य से 100 किमी. की रफ़्तार तक पहुंचने में 5.4 सेकेंड का वक्त लेगी।

कार की एयर क्वालिटी हिमालयन एयर जैसी होगी

इस कार में 10 एक्स सीओ2 रिडक्शन और एक पावरफुल पीएम 2.5 फिल्टर दिया गया है जिससे कार की एयर क्वालिटी हिमालयन एयर जैसी होगी। कार में 15 इंच का लैपटॉप रखने के लिए एक डेस्क, पावर पोर्ट्स और 2 यूएसबी थंडरबोल्ट पोर्ट्स दिए जाएंगे। सिर्फ इतना ही नहीं प्रविग इलेक्ट्रिक कार को किसी टैंक की तरह तैयार किया जा रहा है।

कार से संबंधित कुछ अहम जानकारी

–    देखने में टेस्ला से ज्यादा सुंदर

–    इसकी टॉप स्पीड है लगभग 200 किमी.

–    यह मात्र 30 मिनट में 80 फीसदी चार्ज

–    एक बार चार्ज होने में 500 किलोमीटर से ज्यादा चलती है

–    0-100 स्पीड मात्र 5 सेकेंड में पकड़ती है

–    150 किलोवाट की पावर जनरेट करने की क्षमता

Comments are closed.