न्यूक्लियर ताकत होते हुए भी भारत ने क्यों रखी है ‘नो फर्स्ट यूज’ की नीति, क्या बदलने का वक्त आ गया है?
जीजी न्यूज ब्यूरो
नई दिल्ली,11 मई: “परमाणु बम तो हमारे पास भी हैं, पर हम पहले वार नहीं करेंगे!” – यह वह नीति है जिसने भारत को दुनिया के बाकी परमाणु शक्तियों से अलग खड़ा किया है। लेकिन आज जब चीन और पाकिस्तान अपने नापाक इरादों से घिरे बैठे हैं, क्या यह सही समय है कि भारत अपनी ‘नो फर्स्ट यूज’ (NFU) नीति पर फिर से विचार करे?
Comments are closed.