समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 25अक्टूबर। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पटाखे जलाने पर प्रतिबंध के बावजूद दिल्लीवासियों ने दिवाली की रात में ना सिर्फ आतिशबाजी की, बल्कि तेज आवाज के पटाखे भी फोड़े. इस दौरान शहर में पटाखा चलाने से आग लगने की घटनाएं भी सामने आईं. दिल्ली फायर सर्विस के डायरेक्टर अतुल गर्ग ने बताया कि दिवाली की रात उनके विभाग को 201 आग लगने की घटनाओं की जानकारी मिली. उन्होंने आज मंगलवार को कहा कि दिल्ली में कल दिवाली के दौरान आग लगने की घटनाओं से संबंधित कुल 201 कॉल आए.
Delhi | A total of 201 calls pertaining to fire incidents were received in Delhi, yesterday during Diwali: Atul Garg, Director, Delhi Fire Service
(File Pic) pic.twitter.com/Q8LGKThkOy
— ANI (@ANI) October 25, 2022
मालूम हो दिल्ली सरकार में शहर में पटाखा फोड़ने पर प्रतिबंध लगाया था. पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने पिछले हफ्ते कहा था कि दिल्ली में दिवाली पर पटाखे फोड़ने पर छह महीने तक की जेल की सजा और 200 रुपये का जुर्माना लग सकता है. मगर रात के परवान चढ़ने के साथ ही पटाखों की आवाज तेज होती गई और इसने अनुमति प्राप्त डेसिबल सीमा का भी उल्लंघन किया.
लोगों को पटाखे चलाने से रोकने के लिए नियम बनाए जाने के बावजूद शाम होते ही दक्षिण से लेकर उत्तर पूर्वी और उत्तर पश्चिम दिल्ली समेत शहर के विभिन्न इलाकों में लोगों ने आतिशबाजी शुरू कर दी. देश भर में दिवाली का त्योहार सोमवार को मनाया गया. इस दिन पटाखे फोड़ना पुरानी परंपरा है, लेकिन शहर के अधिकारियों ने कहा कि आतिशबाजी पर पाबंदी लगाने का फैसला पर्यावरणीय और स्वास्थ्य संबंधी चिंताओं की वजह से लिया गया है.
Comments are closed.